बालों के लिए इस्तेमाल करें बस ये एक तेल, झड़ते बालों और डैंड्रफ का है रामबाण इलाज

गाजर का तेल बालों के लिए फायदेमंद है, तो वहीं गाजर का नियमित सेवन आपके बालों का समय से पहले सफेद होने से भी बचा सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए इस्तेमाल करें बस ये एक तेल, झड़ते बालों और डैंड्रफ का है रामबाण इलाज

गाजर आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। ये विटामिन ए, के, सी, बी 6, बी 1, बी 3, बी 2 और फाइबर, पोटेशियम और फास्फोरस जैसे अन्य पोषक तत्वों से भरपूर हैं। गाजर का इस्तेमाल स्किन केयर में भी किया जाता है। पर क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि गाजर आपके बालों के लिए कैसे और कितना फायदेमंद है? दरअसल गाजर के पोषक तत्व बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। गाजर का तेल (carrot oil benefits) कई रूपों में आता है और इसे कई तरीकों से बालों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बालों को पोषण प्रदान करता है और इन्हें जड़ से मजबूती देता है। तो आइए जानते हैं गाजर का तेल बनाने की विधि और इसके फायदे।

insidecarrotoilbenefits

गाजर का तेल (Carrot Oil For Hairs)

गाजर के तेल (carrot oil for hair growth) से सिर की मालिश करना आपके बालों को हमेशा हेल्दी बनाए रख सकता है। गाजर के तेल में विटामिन-ए, विटामिन-ई, और बीटा कैरोटीन के उच्च स्तर होते हैं, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। गाजर का तेल आपके बालों को जड़ों से पोषण देता है। इस उपाय में जैतून का तेल भी शामिल करें, जो आपके बालों को कंडीशन कर सकता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। आप इस तेल को ज्यादा मात्रा में बना सकते हैं और इसे महीनों तक स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए आपको जरूरत है

  • -1 गाजर
  • -जैतून का तेल
  • -एक जार की

इसे भी पढ़ें : सारी कोशिशों के बावजूद बालों का झड़ना नहीं हुआ बंद? फॉलो करें ये आजमाएं हुए टिप्स और रोकें बालों का झड़ना

तेल बनाने की विधि

  • -गाजर को कद्दूकस करके एक कांच के जार में डालें।
  • -अब इसमें जैतून के तेल को जार में डालें और अब इसका ढक्कन बंद कर दें।
  • -इस जार को एक हफ्ते के लिए किसी अंधेरी जगह पर स्टोर करें।
  • -जब तेल नारंगी हो गया है, तो इस तेल को साफ कंटेनर में स्थानांतरित करें।
  • -शैम्पू से धोने से 30 मिनट पहले इस तेल से अपने स्कैल्प और बालों की मालिश करें।
insidehairoil

इसे भी पढ़ें : बालों का झड़ना तेजी से बढ़ा रही हैं ये 4 चीजें, रोकें नहीं तो लोग बुलाने लगेंगे 'बाला' और 'उजड़ा चमन'

गाजर का तेल लगाने के फायदे (carrot oil benefits)

  • -गाजर में विटामिन ए होता है। विटामिन-ए स्कैल्प की बड़ी अच्छी कंडीशनिंग कर सकता है। इससे बालों के झड़ने से निपटने में मदद मिल सकती है।
  • -साथ ही गाजर आपके बालों की समग्र शक्ति में भी सुधार कर सकता है और इसे घना और चमकदार बना सकता है। 
  • -गाजर में पोषक तत्व आपकी खोपड़ी में रक्त परिसंचरण में सुधार कर सकते हैं, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है।
  • -जो लोग अपने बालों को लंबे समय तक खूबसूरत बनाए रखना चाहते उनके लिए भी गाजर का तेल बहुत लाभकारी है।
  • -गाजर के तेल से बालों की बनावट में भी सुधार लाया जा सकता है।
  • -गाजर के तेल में विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन के खिलाफ लड़ने वाले जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं। ये रूसी और सूखे स्कैल्प से जुड़ी परेशानियों को कम करने में मदद करता है। 

गाजर के तेल में एक खास बात ये भी है कि इसका विटामिन बालों को बाहरी नुकसान से एक सुरक्षात्मक प्रभाव प्रदान करता है। ये बालों को कठोर यूवी किरणों और पर्यावरण प्रदूषण से बचा सकता है। साथ ही ये सिर में रक्त परिसंचरण को बढ़ावा देकर इसके विकास को बढ़ावा देता है। 

Read more articles on Hair-Care in Hindi

Read Next

झड़ते बालों की समस्या से आप भी हैं परेशान, तो इन 3 तरीकों से अपने बालों में लाएं मजबूती

Disclaimer