
Can A Person Get Malaria More Than Once: गर्मियों के मौसम में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। यही कारण है, कि इन दिनों लोग मलेरी की चपेट में भी काफी आते हैं। मलेरिया मच्छरों के काटने से फैलने वाली एक गंभीर बीमारी है, जो बच्चे हों या बड़े, पुरुष हों या महिलाएं सभी को समान रूप से प्रभावित करती है। हालांकि, सभी मच्छरों के काटने से मलेरिया नहीं होता है। यह सिर्फ मलेरिया से संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है। अगर आपको मलेरिया है और इस दौरान आपको कोई मच्छर काट लेता है, तो वह भी संक्रमित हो जाएगा। जब यह संक्रमित मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटेगा, तो इससे वह भी संक्रमित हो जाएगा। जब आपको कोई संंक्रमित मच्छर काटता है, तो ऐसे में परजीवी आपके ब्लड स्ट्रीम में प्रवेश कर जाते हैं। उसके बाद जब यह आपके लिवर में पहुंचता है, तो यह अधिक बढ़ जाता है। यह व्यक्ति की इम्यूनिटी को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। हालांकि, डॉक्टर कुछ दवाओं और जीवनशैली बदलावों के साथ इसे ठीक कर सकते हैं।
लेकिन द्वारा एक सवाल मलेरिया को लेकर अक्सर पूछा जाता है। क्या अगर एक बार किसी को मलेरिया हो गया है, तो क्या उसे भविष्य में मलेरिया नहीं हो सकता है? क्या उसके शरीर में मलेरिया के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो जाता है? आपने अक्सर लोगों को कहते सुना भी होगा कि मलेरिया सिर्फ एक बार होता है। लेकिन कई बार हम देखते हैं, कि एक ही व्यक्ति को 2 या उससे अधिक बार भी मलेरिया हो जाता है। ऐसे में मलेरिया दोबारा हो सकता है या नहीं, इसके लेकर लोग काफी असमंजस में रहते हैं। आइए, इस लेख में एसआरएल डायग्नोस्टिक्स, मुंबई के डॉ. दीपक संघवी (Chief of Laboratory Services) से इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या एक बार मलेरिया होने के बाद दोबारा हो सकता है- Once You Have Malaria Can You Get It Again?
डॉ. दीपक के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक बार मलेरिया हो सकता है। हां, यह सही है कि जब कोई व्यक्ति मलेरिया से संक्रमित होता है, तो उसे कुछ समय के लिए अस्थायी इम्युनिटी मिलती है, लेकिन यह अल्पकालिक होती है। दरअसल, मलेरिया परजीवी 4 प्रकार के होते हैं, जो हमारे लिवर में महीनों से लेकर वर्षों तक रह सकते हैं। यह भविषय में किसी संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
कुछ मामलों में जोग लोग ऐसे क्षेत्रों से आते हैं, जहां मलेरिया का प्रकोप अधिक रहता है, उनमें संक्रमण के खिलाफ कुछ हद तक इम्युनिटी का विकास हो जाता है। लेकिन जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती रहती है, आपकी इम्युनिटी संक्रमण के खिलाफ कमजोर होने लगती है। ऐसे में भविष्य में भी मलेरिया होने की संभावना रहती है। इसलिए गर्मियों के दौरान आपको मलेरिया से बचाव के लिए कुछ सरल उपाय जरूर करने चाहिए।
इसे भी पढें: मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियां और उनके लक्षण जाने
मलेरिया के बचाव के उपाय- Tips To Prevent Malaria In Hindi
- पर्याप्त पानी पिएं और हाइड्रेट रहें
- मच्छरदानी लगाकर सोएं
- शाम के समय पार्क या ज्यादा गंदगी वाली जगह जाने से बचें
- पूरी बाजू के कपड़े पहनें
- मच्छर भगाने के लिए कीटनाशक स्प्रे का प्रयोग करें
- बिस्तर पर जाने से पहले अपने कमरे में कीटनाशक का छिड़काव जरूर करें
All Image Source: Freepik
(With Inputs: Dr Deepak Sanghavi, Chief of Laboratory Services, SRL Diagnostics, Mumbai)