
World Malaria Day: कोरोना वायरस और इंफ्लूएंजा जैसी महामारियां कई सालों में एक बार आती है और लोगों को बीमार कर जाती है। पर कुछ बीमारियां ऐसी भी हैं, जो हर साल देश में तबाही मचाती है। इन्हीं बीमारियों में से एक मलेरिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर साल 10 लाख से ज्यादा मलेरिया के मामले दर्ज किए जाते हैं। 2021 में इस घातक बीमारी से 6,19,000 लोगों की मौत हुई थी। मच्छरों के काटने से फैलने वाली यह बीमारी आने वाले दौर में लोगों को अपना शिकार न बना पाए, इसके लिए हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। हर साल WHO मलेरिया दिवस की एक खास थीम पर प्रोग्राम को ऑर्गनाइज करवाता है।
इस वर्ष मलेरिया दिवस की थीम 'Ready To Combat Malaria' है, यानी मलेरिया से लड़ने के लिए तैयार रहें है। WHO के मुताबिक व्यस्कों के मुकाबले मलेरिया की गंभीर स्थिति बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर हम आप बताने जा रहे हैं, बच्चों को मलेरिया से बचाने के टिप्स।
इसे भी पढ़ेंः World Malaria Day 2023: मच्छर भगाने के लिए घर पर नैचुरल चीजों से बनाएं मॉस्किटो स्प्रे, जानें तरीका
मलेरिया के लक्षण - Symptoms of Malaria in Hindi
बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर डॉ. अतुल भसीन के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति में नीचे दिए गए लक्षण दिखाई देते हैं, तो यह मलेरिया हो सकता है।
1. बुखार
2. सिर दर्द
3. उल्टी आना
4. ठंड लगना, थकान होना
5. समय पर इलाज न होने पर बेहोशी।
डॉक्टर का कहना है कि अगर समय पर मलेरिया का इलाज वक्त रहते न किया जाए, तो यह मल्टी ऑर्गन फेलियर के साथ गंभीर संक्रमण का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ेंः मच्छरों से बचाने वाला कॉइल सेहत के लिए है हानिकारक, डॉक्टर से जानें इसके नुकसान
बच्चों को मलेरिया से बचाव के उपाय - How to Protect Children from Malaria
डॉ. अतुल भसीन का कहना है कि बच्चों को मलेरिया से बचाने के लिए नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं:
1. डॉक्टर का कहना है कि चूंकि यह बीमारी मच्छरों से फैलती है, इसलिए घर और आसपास के क्षेत्रों में पानी को जमा न होने दें। कूलर और पानी की टंकियों को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें। एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप पानी की टंकियों को साफ नहीं कर पा रहे हैं, तो उसमें थोड़ा सा मिट्टी का तेल डालें।
2. शाम को पार्क में बच्चों को भेजते वक्त हल्के रंग के कपड़े पहनाएं। एक्सपर्ट का कहना है कि डार्क रंग के कपड़ों पर मच्छरों जल्दी आते हैं। ध्यान रहे कि बच्चों के कपड़े पूरी बाजू के कपड़े पहनाएं।
3. शाम के वक्त मच्छर ज्यादा परेशान करते हैं, इसलिए घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद करके रखें। रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
4. अगर आपके घर में मच्छर घुस गए हैं, तो कोने-कोने में कीटनाशक का छिड़काव करें।
5. गर्मी के मौसम में अगर आपको बार-बार बुखार, शरीर में दर्द जैसी परेशानियां हो रही हैं, तो डॉक्टर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके टेस्ट करवाएं।
Pic Credit: Freepik.com
With Inputs : Dr Atul Bhasin, Director, Internal Medicine at BLK-Max Super Speciality Hospital