20 साल पहले एक लड़की के रूप में पैदा हुए ब्रिटेन के हेडन क्रॉस अब कानूनी रूप से एक पुरुष हैं और फेसबुक से मिले एक स्पर्म डोनर के जरिए वह अब चार महीने के प्रेग्नेंट हैं। क्रॉस पिछले तीन सालों से ग्लूसेस्टर में कानूनी रूप से एक पुरुष की तरह रह रहे हैं और पुरुष बनने के लिए पहले ही हॉमोन ट्रीटमेंट ले रहे थे। वह बच्चे को जन्म देने वाले ब्रिटेन के पहले पुरुष होंगे।
ब्रिटिश सुपरमार्केट चेन आसडा (Asda) में कार्यरत क्रॉस अब बेरोजगार हैं। उन्होंने पुरुष बनने की प्रक्रिया पूरी होने के पहले नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) से उनके अंडों को फ्रीज करने के लिए कहा था-ताकि आने वाले वक्त में वह बच्चे को जन्म दे सकें।
लेकिन NHS ने अंडे फ्रीज करने के क्रॉस के निवेदन को ठुकरा दिया क्योंकि यह बेहद खर्चीली प्रक्रिया है और इसमें 4 हजार पाउंड लगते हैं। इसके बाद क्रॉस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और वहां उन्हें एक स्पर्म डोनर मिल गया। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्रॉस ने प्रेग्नेंट होने के बाद महिला से पुरुष बनने के अपने ट्रांजिशन फेज को अस्थाई तौर पर रोक दिया था, उनकी योजना इस प्रक्रिया के पूरा होने से पहले बच्चे को जन्म देने की है। इस प्रक्रिया में उनके ब्रेस्ट और अंडाशयों (ओवरीज) को निकाल दिया जाएगा।'
क्रॉस ने 'द सन' से कहा, 'मैं सबसे महान पिता होऊंगा। बच्चा पैदा करना महिलाओं से संबंधित है। मैं आखिरकार शारीरिक तौर पर पुरुष बन रहा था लेकिन अब मेरा शरीर उल्टी दिशा में जा रहा है।' साथ ही क्रॉस ने ये भी कहा कि वह बच्चे के शुरुआती सालों में किसी रिलेशनशिप में नहीं रहेंगे ताकि उसे एक सुरक्षित जिंदगी दी जा सके। उन्होंने कहा, 'मैं बच्चे को बेहतर भविष्य देना चाहता हूं।'