सांस की जांच के जरिये पेट के कैंसर का निदान

वैज्ञ‍ानिकों ने कैंसर के निदान के लिए एक नई खोज की है, इसमें केवल सांस की जांच के आधार पर कैंसर होने की संभावना का पता आसानी से चल जायेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
सांस की जांच के जरिये पेट के कैंसर का निदान


कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, इसका उपचार भी मुश्किल है। लेकिन अगर इसका निदान समय रहते हो जाये तो उपचार में समस्‍या नहीं होती है।

Diagnos Cancer in Hindiहाल ही में वैज्ञानिकों ने इसपर एक नई खोज की है, केवल सांस की जांच से यह पता चल जाएगा कि पेट के मरीज को कैंसर होने की कितनी संभावना है।

यह जांच सांस में छोटे-छोटे रासायनिक पदार्थों का पता लगाता है जिससे यह पता चलता है कि किस व्यक्ति में कैंसर के पूर्व लक्षण मौजूद हैं। अभी यह जांच अपने शुरुआती चरण में है।

लेकिन, विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह जांच बड़े पैमाने पर सफल रही तो मरीजों का कैंसर के शुरुआती दौर में ही इलाज संभव हो सकता है। लेकिन इसके प्रमाणिकता के लिए अभी और भी काम करना है। यह शोध 'गट' नाम के जर्नल में प्रकाशित है।

अधिकांश पश्चिमी देशों में पेट के कैंसर के बारे में देर से पता लगता है, तब तक मरीज के बचने की संभावना कम हो जाती है। इसका पता इसलिए भी देर से चलता है क्योंकि लोग अपच और दर्द को कोई अन्य बीमारी मान लेने की गलती करते हैं।

 

Image Source - Getty

News Source - BBC

Read More Health News in Hindi

Read Next

दिमाग के लिए नुकसानदेह है विटामिन ई की कमी!

Disclaimer