Celebrity Baby Names: 2025 में पेरेंट्स बने Bollywood Celebs ने बच्चों के रखे ये यूनीक नाम, जानें इनका मतलब

2025 में कई बॉलीवुड सेलेब्स माता-पिता बने हैं,, जिन्होंने अपने बच्चों को बहुत ही प्यारे-प्यारे और खूबसूरत नाम दिए हैं। अगर 2026 में आप भी माता-पिता बनने वाले हैं और अपने बच्चे के लिए खूबसूरत नामों की तलाश कर सहे हैं तो ये नाम भी आपके काम आ सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Celebrity Baby Names: 2025 में पेरेंट्स बने Bollywood Celebs ने बच्चों के रखे ये यूनीक नाम, जानें इनका मतलब

माता-पिता बनना हर कपल के जीवन के सबसे सुखद और भावनात्मक पलों में से एक होता है। यह न सिर्फ आपके जीवन में एक नए सदस्य को जोड़ता है, बल्कि आपके सोचने, रहने और दुनिया देखने का तरीका बिल्कुल अलग होता है। ऐसे में साल बदलने के साथ हमारे जीवन में भी कई नए बदलाव आते हैं। हालांकि कई बार आने वाले कल के साथ-साथ लोगों के लिए कई बार गुजरे हुए साल भी काफी यादगार हो जाते हैं, खासकर अगर आप माता-पिता बने हो। बॉलीवुड में भी साल 2025 में कई कपल्स को माता-पिता बनने का सौभाग्य मिला है। कई कपल्स ने अपने बच्चों को काफी यूनिक नाम दिए हैं, जिन्हें आप आने वाले साल यानी 2026 में अपने बच्चों के लिए चुन सकते हैं।


इस पेज पर:-


2025 में बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने बच्चों को दिए ये खूबसूरत नाम

1. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर भी साल 2025 में नन्ही किलकारी गुंजी है। परिणीति चोपड़ा ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम इस कपल ने नीर रखा। सोशल मीडिया पर बच्चे का नाम रिवील करते हुए लिखा, "जलस्य रूपं, प्रेमस्य स्वरूपं — तत्र एव नीर।" रखा है। यह नाम संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है जल, जो हमारे जीवन का मूल आधार है। पानी की तरह यह नाम भी सिंपल, लेकिन गहराई से जुड़ा हुआ है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by @parineetichopra

2. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी साल 2025 में माता-पिता बन गए हैं। इस कपल के घर बेटी का आगमन हुआ है और दोनों ही अपनी बेटी के इस दुनिया में आने के बाद से काफी खुश नजर आ रहे हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी बेटी का नाम सरायाह रखा है। यह एक बहुत ही दिव्य नाम है। इस नाम का अर्थ ईश्वर की दी हुई पवित्र भेंट, राजकुमारी, देवी का आशीर्वाद आदि माना जाता है। सरायाह नाम में आध्यात्मिक ऊर्जा नजर आती है। यह नाम दिखाता है कि बच्ची अपने माता-पिता के लिए ईश्वर का खास वरदान है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

3. अथिया शेट्टी और केएल राहुल

अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर भी साल 2025 में नन्ही परी का आगमन हुआ है। इस कपल ने अपनी बेटी का नाम इवारा (Evaarah) रखा है, जिसका अर्थ होता है ईश्वर का उपहरा यानी देवी की कृपा से मिली संतान। यह नाम कम शब्दों में गहरी भावनाओं को समेटे हुए है। इवारा नाम यह दिखाता है कि बच्चे सिर्फ परिवार की नहीं, बल्कि ईश्वर का दिया हुआ खास उपहार है।

4. अरबाज खान और शूरा खान

सलमान खाने के भाई अरबाज खान की पत्नी शूरा खान ने भी बेटी को जन्म दिया है। इस कपल ने अपनी बेटी का नाम सिपारा रखा है, जो उर्दू और अरबी से लिया गया है। इस नाम का मतलब प्यारा हिस्सा, दिल का टुकड़ा और अनमोल हिस्सा होता है। सिपारा नाम यह दिखाता है कि बच्चा माता-पिता के जीवन का सबसे कीमती हिस्सा होता है, जिसमें प्रेम, अपनापन और एक अलग जुड़ाव शामिल है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

5. इशिता दत्ता और वत्सल सेठ

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर भी 2025 में एक बार दोबारा नन्ही किलकरी गुंजी है। इशिता दत्ता ने बेटे को जन्म दिया है और उनका एक बड़ा बेटा भी है। वेद भारटीय संस्कृति का एक पवित्र नाम है, जिसका मतलब ज्ञान, दिव्य ज्ञान, सत्य का स्रोत आदि है। वेद सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि हिंदूओं का एक प्रतीक है। यह नाम ज्ञान, संस्कार, सत्य और आत्मिक जागरूकता को दिखाता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ishita Dutta Sheth (@ishidutta)

निष्कर्ष

2025 में कई सेलिब्रिटी के घर नन्ही किलकारियां गुंजी हैं। इस बीच कई कपल ने अपने बच्चों को इतना यूनिक और प्यारा नाम दिया है, जो न सिर्फ सुनने में अच्छा लगता है, बल्कि इनके अर्थ भी बहुत अच्छे हैं। इसलिए अगर 2026 में आप अपने बच्चों को भी ये प्यारे-प्यारे नाम दे सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

Read Next

Lucky Baby Names: 2026 में घर में आने वाला है नन्हा मेहमान, तो रखें अच्छे Luck से जुड़े 10 नाम

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 30, 2025 16:44 IST

    Published By : Katyayani Tiwari

TAGS