Symptoms Of Blood Clotting- कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है, जिसमें कई लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है, ताकि कोरोना के संक्रमण को तेजी से बढ़ने से रोका जा सके और लोगों की मौत होने से बचाया जा सकें। लेकिन हालही में ब्रिटेन की फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेने ने माना था कि उनकी बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine Side Effects) के कारण कुछ लोगों के शरीर में खून के थक्के जमने की समस्या बढ़ रही है। इस खबर के बाद से लोगों में हलचल मच गई है। ऐसा माना जा रहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन के कारण डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) की समस्या बढ़ जाती है। यह समस्या दिल और ब्लड वेसल्स से जुड़ा डिसऑर्डर है, जिसमें आमतौर पर नसों में खून के थक्के बन जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि शरीर के अलग-अलग हिस्सों में खून के थक्के जमने के क्या लक्षण हो सकते हैं, ताकि आप उन लक्षणों को पहचान कर किसी भी गंभीर समस्या को बढ़ने से रोक सकें।
पैरों में खून के थक्के जमने के लक्षण - Blood Clotting Symptoms in Legs in Hindi
मायो क्लिनिक के अनुसार डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis) तब होता है जब शरीर की एक या ज्यादा गहरी नसों में, आमतौर पर पैरों में, खून का थक्का बन जाता है। इस समस्या के होने पर कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, आइए जानते हैं डीप वेन थ्रोम्बोसिस के क्या लक्षण हैं?
इसे भी पढ़ें- कोविड वैक्सीन को लेकर एस्ट्राजेनेका का खुलासा, कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक?
- पैर में सूजन खून के थक्के जमने के कारण हो सकात है, ऐसे में एक या फिर दोनों पैरों में सूजन की समस्या हो सकती है।
- खून के थक्के जमने के कारण पैरों की पिंडली में दर्द हो सकता है, जो धीरे-धीरे ऐंठन या दर्द का कारण बन सकता है।
- शरीर के जिस हिस्से में खून के थक्के जम रहे होते हैं, शरीर का वो हिस्सा ज्यादा गर्म महसूस हो सकता है।
- स्किन का रंग बदलना, रेडनेस होना या स्किन का नीला पड़ना ब्लड क्लॉटिंग का लक्षण हो सकता है।
- ब्लड क्लॉटिंग की समस्या होने पर स्किन को वो हिस्सा बाकी अंगों से ज्यादा मुलायम हो सकता है।
- खून का थक्का जमने के कारण प्रभावित क्षेत्र की नसें बड़ी या ज्यादा उभरी हुई नजर आ सकती हैं।
- नसों में खून का थक्का जमने के कारण शरीर के उस हिस्से में भारीपन या थकान महसूस हो सकती है।
पैरों में ये लक्षण अन्य कारणों से भी नजर आ सकते हैं, लेकिन अगर आपको शरीर में ये लक्षण नजर आ रहे हैं तो इन्हें नजर अंदाज न करें, बल्कि डॉक्टर से मदद लें।
Image Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version