
कुछ सरल घरेलू उपायों की मदद से आप आसानी से अपने बालों को बढ़ा सकते हैं, और बालों के विकास के लिए आलू के रस का नियमित इस्तेमाल सबसे अच्छा घरेलू उपाय है।
आज के समय में ज्यादातर लोगों को बालों से जुड़ी शिकायत रहती है, और सबसे आम समस्याएं बालों के झड़ने और बालों की वृद्धि से संबंधित होती है। यहां तक कि कुछ लोगों को इस बात को लेकर भी शिकायत करते हैं कि उनके बाल बिल्कुल नहीं बढ़ते हैं। बालों के धीरे और बिल्कुल न बढ़ने के पीछे कई कारण जैसे प्रदूषण, अस्वस्थ जीवन शैली, खाने की खराब आदतें और शारीरिक गतिविधियों की कमी शामिल है।
लेकिन आप घबराइए नहीं क्योंकि कुछ सरल घरेलू उपायों की मदद से आप आसानी से अपने बालों को बढ़ा सकते हैं, और आलू के रस का इस्तेमाल बालों को बढ़ाने के लिए इनमें से सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। इसके लाभों का उपयोग करने के लिए आप आलू के रस का विभिन्न तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े : आलू संवारता है आपकी सेहत भी और सूरत भी!
बाल बढ़ाने के लिए आलू का रस
बालों के लिए ताजे आलू का रस तैयार करने के लिए एक आलू लेकर उसे छीलकर छोटे टुकड़ों में काटकर ब्लैंडर में मिक्स कर लें। आलू को प्यूरी फार्म में बना लें। अगर पेस्ट गाढ़ा है तो उसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। आलू के अवशेष से रस अलग करने के लिए मलमल के कपड़े का प्रयोग कर इस पेस्ट को छान लें। आपको पेस्ट लगाने के लिए तैयार है। लेकिन ध्यान रहें कि हर बार इस्तेमाल के लिए आलू के रस का ताजा पेस्ट ही बनाये।
इसे भी पढ़े : कील-मुंहासों, ऑयली स्किन और ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाता है ये फेसपैक
आलू का रस लगाने का तरीका
घने, लंबे बालों के लिए आलू के रस की धीरे-धीरे अपने स्कैल्प पर मालिश करें और बचे हुए रस को बालों में लगाये। इसे शॉवर कैप से कवर कर लें। फिर 20 से 25 मिनट बाद लगा रहने के बाद अपने बालों को पानी से धो लें। बालों को बढ़ाने के लिए इस उपाय को हफ्ते में एक बार करें। बालों को बढ़ाने के साथ-साथ यह उपाय बालों को चमकदार भी बनाता है। इसके अलावा यह उपाय प्याज और बियर की तरह बालों में बदबू भी नहीं देता।
आलू का रस, शहद और अंडे का मास्क भी है मददगार
यह हेयर मास्क आलू के रस में थोड़ा सा शहद और अंडे की जर्दी मिलाकर बनता है। इससे अपने बालों और स्कैल्प में मसाज करें। ऐसा करते समय जड़ों पर ध्यान केंद्रित करें क्योंकि यह बालों के रोम को सक्रिय करने में मदद करते हैं। इस मास्क को कम से कम 30 मिनट बालों में लगाने के बाद बालों को अच्छे से धो लें। यह उपाया प्राकृतिक तरीकों से बालों की देखभाल करता है। साथ ही प्राकृतिक उत्पादों से मास्क बनाने से आपके बालों पर किसी प्रकार का साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। इस मास्क के इस्तेमाल से आपके बालों में नमी और गहराई से पोषण मिलता है, जिससे आपके बालों को तेजी से बढ़ने में मदद मिलती है।
बालों के लिए आलू का रस के लाभ
- तेजी से बालों का विकास
- बालों में चमक
- शहद और अंडे के कारण अच्छे कंडीशनर भी है आलू का रस
- स्कैल्प को साफ करें
- स्कैल्प को स्वस्थ रखें।
अपने दिनचर्या में इस घरेलू उपाय को अपनाकर आप भी पा सकते हैं, सुंदर, घने और मुलायम बाल। जिन्हें देखकर लोग आपसे ईर्ष्या करने लगेंगे।
इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Image Source : Getty
Read More Articles on Hair Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।