अगर आपको चॉकलेट खाना पसंद है और आप वोडका के भी शैकीन हैं तो आपके लिए चॉकलेट मार्टिनी कॉकटेल बेस्ट है। चॉकलेट और वोडका का ये मिक्सअप कॉकटेल कपल या कुछ नया ट्राय करने वालों का फेवरेट है। कपल द्वारा ज्यादा पसंद किए जाने के कारण इसे रोमांटिक ड्रिंक के नाम से भी जानते हैं।
ये कॉकटेल ड्रिंक वैलेंटाइन डै पर अधिकतर लोगों द्वारा पसंद की जाती है। लेकिन अगर आप इसे घर पर ही पीना चाहते हैं तो घर पर भी इसे ट्राय कर सकते हैं बिना रेस्टोरेंट से ऑर्डर करवाकर। क्योंकि इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए आपके पास नीचे लिखी सामग्री का होना बहुत ही जरूरी है।
जरूरी सामग्री-
- 180 एमएल वैनीला वोडका
- 120 एमएल आईरिश क्रीम लिकर
- 120 एमएल चॉकलेट लिकर
- 120 एमएल चॉकलेट मिल्क
- आइस क्यूब
टॉप स्टोरीज़
ध्यान रखें-
इन चीजों के अलावा आपके पास गार्निश करने के लिये फेंटी क्रीम औऱ चॉकलेट कैंडी होनी जरूरी है।
बनाने की विधि-
- सबसे पहले गलास को कॉकटेल ग्लासों से भरकर रेफ्ररीजिरेटर में फ्रीज कर दें।
- फिर इस फ्रीज कॉकटेल ग्लास में एक बड़ा चम्मच चॉकलेट सीरप डालें।
- अब मिक्सी में चॉकलेट लिकर, आईरिश क्रीम लिकर, चॉकलेट मिल्क, वैनीला वोडका और आइस क्यूब्स को एक साथ डाल कर ब्लेंड करें।
- अब रेफ्ररीजिरेटर में फ्रीज हो रहे कॉकटेल ग्लास को बाहर निकालें और उसमें इस ब्लेंड किए हुए मिश्रण को उड़ेलकर तुरंत सर्व करें।
- इसे सजाने के लिए ग्लास में ऊपर से गार्निश की हुई फेंटी हुई क्रीम और क्रश किया हुआ चॉकलेट कैंडी ऊपर से डालकर सजाएं।
Image source @ takestockmagazine
Read more articles on Healthy Recipe in Hindi.
Disclaimer