Rice Flour Face Packs For Skin Whitening: स्किन की डार्कनेस को कम करने के लिए अगर आप भी महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करके थक गए है, तो स्किन पर चावल से बने ये फेस पैक लगाएं। ये फेस पूरी तरह नैचुरल होने के साथ स्किन की कई परेशानियों को दूर करने मे मदद करते हैं। ये फेस पैक स्किन पर लगाने से स्किन की रंगत में सुधार होता है और स्किन माश्चराइज भी होती है। चावल हमारी किचन में आसानी से मौजूद होता है। इसका आटा चेहरे पर इस्तेमाल करके चेहरा ग्लोइंग बनने में मदद मिलती है। आइए जानते हैं चावल से बने फेस पैक के बारे में।
1. चावल और शहद का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- चावल का आटा
1 -टी बैग
आधी कटोरी- गरम पानी
1 चम्मच- शहद
बनाने का तरीका
ये फेस पैक बनाने के लिए गर्म पानी में टी बैग को भिगो दें। उसके बाद इस पानी में चावल का आटा और शहद मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को स्किन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। अगर आप चाहे, तो इससे जेंटली स्किन की मालिश करके भी इसे हटा सकते है। ये पैक चेहरे की टैनिंग को दूर करके रंगत को निखारने में मदद करेगा।
टॉप स्टोरीज़
2. चावल का आटा और केसर का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- चावल का आटा
1चम्मच -दूध
3-4 केसर- रेशे
बनाने का तरीका
चावल का आटा और केसर का फेस पैक बनाने के लिए तीनों को मिलाकर 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चम्मच की सहायता से मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। अब इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक डार्कनेस को कम करके चेहरे को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- बालों को बरगंडी कलर में रंगने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये 5 चीजें
3. चावल का आटा और हल्दी का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- चावल का आटा
1 चम्मच- मलाई
आधी चम्मच- हल्दी
बनाने का तरीका
चावल का आटा और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए तीनों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पैक पिंपल्स को दूर करके स्किन को निखारने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें- बीमारियों से बचने के लिए सर्दियां शुरू होने से पहले पीना शुरू कर दें ये 3 तरह के जूस
चावल से बने ये सभी फेस पैक स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते है। लेकिन ध्यान रखें फेस पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर आपने स्किन पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो लगाने से पहले अपने ब्यूटीशियन से सलाह अवश्य लें।
All Image Credit- Freepik