बदलते मौसम में खासकर के नमी वाले मौसमें में बालों में जुएं की समस्या बहुत आम हो जाती है। ना सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी इस समस्या से खूब जूझते हैं। ये ना सिर्फ हमारी पर्सनेलिटी खराब करते हैं, बल्कि सिर की त्वचा में चिपककर खून भी चूसते हैं। बालों में जुएं पड़ने के मुख्य कारण बालों में गन्दगी होना है। जिन लोगों के सिर में जुएं होती हैं वो बहुत परेशान रहते हैं। लेकिन हम आपको बता देते हैं कि जुएं की समस्या का समाधान परेशानी या फिर जुएं मारने के लिए दवा ही नहीं है। आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी जुएं खत्म कर सकते हैं।
लहसुन
सिर की जुएं मारने के लिए लहुसन सबसे नायाब उपाय है। इसे इस्तेमाल करने के लिए लहसुन की 8 से 10 कली लेकर उसका पेस्ट बना लें। फिर उसमें 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ और गुनगुने पानी से अपने बाल धो लें। नियमित रूप से इस पेस्ट को इस्तेमाल करेंगे तो कुछ ही दिनों में आपका जुएं से पीछा छूट जाएगा।
जैतून का तेल
जैतून का तेल जहां बाल बढ़ने के लिए काम आता है, वहीं ये सिर की जुएं का भी सफाया करता है। इसे लगाने के लिए सोने से पहले अपने बालों में जैतून का तेल लगाकर अपने बालों में शॉवर कैप या तौलिया लपेट लें। सुबह उठने के बाद अच्छी तरह कंघा करें। आप देखेंगे कि सिर की जुएं एक एक कर गिर रही हैं। अच्छे परिणाम के लिए इस उपाय को एक सप्ताह में दो से तीन बार करें।
बेबी ऑयल
बेबी आॅयल भी सिर के जुएं मारने का बेस्ट तरीका है। इसके लिए आपको बेबी ऑयल, कपड़े धोने के साबुन और थोड़े से सफेद सिरके की जरूरत है। अपने बालों पर थोड़ा सा बेबी ऑयल लगाकर, बालों में धीरे-धीरे कंघा करें। फिर बालों को कपड़े धोने के साबुन और गुनगुने पानी के साथ धो लें। अब आप सोने से पहले अपने बालों में थोड़ा सा सफेद सिरका लगाकर सिर को तौलिये से कवर कर के सो जाएं। सिर्फ 3 से 4 बार ऐसा करने पर सिर की सारी जुएं मर जाती हैं।
नमक
नमक के इस्तेमाल से भी जुओं को आसानी से निकाला जा सकता है। इसके लिए एक चौथाई कप नमक और सिरके को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को स्प्रे के माध्यम से बालों में लगा लें, ताकी बाल थोड़े गीले हो जाये। फिर शॉवर कैप लगाकर इसे दो घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को शैंपू और कंडीनशर से धो लें। इस उपाय को हर तीन दिन के बाद दोहराएं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Home Remedies In Hindi