चाय का स्वाद ही नहीं, आपकी खूबसूरती भी बढ़ाती है अदरक

आइए, जानते हैं अदरक आपकी खूबसूरती कैसे बढ़ाता है.
  • SHARE
  • FOLLOW
चाय का स्वाद ही नहीं, आपकी खूबसूरती भी बढ़ाती है अदरक


अदरक वाली चाय... अक्सर चाय की दुकान पर लोग आपको कहते हुए मिल जाएंगे कि अदरक वाली चाय बनाना. सर्दियों में तो अदरक वाली चाय के शौकीनों की संख्या और भी बढ़ जाती है. अगर आप भी चाय के दीवाने हैं, तो आपको बता देते हैं कि चाय अदरक सिर्फ चाय के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती के भी काम आती है. आइए, जानते हैं अदरक आपकी खूबसूरती कैसे बढ़ाता है.



1. अदरक का प्रयोग त्वचा में प्राकृतिक चमक और लालिमा लाने के लिए भी किया जाता है. अदरक के रस को गुलाबजल और शहद मिलाकर चेहरे पर लगाना त्वचा की चमक, दमक और लालिमा बढ़ाने में मदद करता है. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर धो लें.

2. स्किन टैग्स को हटाने के लिए अदरक को बारीक काटकर प्रभावित जगहों पर 5 मिनट के लिए रखें. ऐसा दिन में दो बार नियमित रूप से करने पर स्किन टैग्स सिकुड़ जाएंगे और त्वचा समतल होने लगेगी.

3. त्वचा की प्राकृतिक दमक चुराने वाली परेशानियों को आप अदरक से ठीक कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी सेप्टिेक तत्व ऊपरी त्वचा के बैक्टीरिया को खत्म करने के साथ गहराई से सफाई करता है. इसके लिए आपको सिर्फ अदरक के जूस को हल्की मात्रा में प्रभावित स्थान पर लगाना होगा, जब तक कि वह सूख न जाए. फिर इसे पानी से धो लें. थोड़े दिनों में असर दिखना शुरू हो जाएगा.

4. अदरक में मौजूद 40 से अधिक एंटी ऑक्सीडेंट आपकी बढ़ती उम्र की गति को धीमा कर सकते हैं और त्वचा की झुर्रियों से निजात दिलाकर उसे कसाव देते हैं, जिससे आप लंबे समय तक जवां नजर आते हैं. यह त्वचा का लचीलापन भी बढ़ाते हैं. इन फायदों को पाने के लिए किसे हुए अदरक या इसके पाउडर में समान मात्रा में शहद और नींबू का रस मिलाएं और इसे सप्ताह में दो बार आधे घंटे के लिए चेहरे पर लगाएं, करीब 4-3 दिनों के अंदर आपको निखार दिखना शुरू हो जाएगा.

 

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

वायरल फीवर को चुटकियों में दूर करती हैं रसोई की ये 6 चीजें

Disclaimer