घने और खूबसूरत बालों की चाहत हर व्यक्ति रखता है। लंबे और चमकदार बाल आपकी सेहत की पहचान है। वहीं, अगर आप झड़ते और बेजान बालों की परेशानी से जूझ रहे हैं तो यह आपको कई तरह से परेशान कर सकते हैं। झड़ते और बेजान बालों का कारण आपकी गलत लाइफस्टाइल और खानपान हो सकता है। इसके अलावा बालों की सही से देखभाल न करना भी आपके बालों को बेजान बना सकता है। बालों की देखभाल के लिए सबसे जरूरी है कि आप नियमित रूप से बालों की ऑयलिंग करें। बालों की ऑयलिंग करने से आपके बाल मजबूत होंगे। अगर आप बालों को घना और मोटा करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं बालों को मोटा और घना बनाने के लिए हेयर ऑयल?
बालों को घना करने के लिए कौन सा तेल लगाएं?
बालों को घना बनाने के लिए आप कई तरह के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन तेल के बारे में-
टॉप स्टोरीज़
नारियल का तेल
बालों को घना करने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल काफी प्रभावी है। इसमें फैटी एसिड भरपूर रूप से पाया जा है, जो आपके बालों की रोमछिद्रों में प्रवेश करके अंदर से पोषण देता है। इसके अलावा नारियल तेल विभिन्न विटामिन्स और मिनरल्स का काफी अच्छा स्त्रोत होता है। नियमित रूप से बालों में नारियल ता तेल लगाने से आपके बाल सॉफ्ट, चमकदार और घना हो सकता है।
इसे भी पढ़ें - बालों पर मिक्स करके लगाएं सरसों और नारियल का तेल, मिलेंगे ये 5 फायदे
ऑर्गन ऑयल
बालों के लिए ऑर्गन ऑयल काफी हेल्दी हो सकता है। यह तेल ऑर्गन के पौधों से प्राप्त किया जा सकता है। इसके बीजों से तेल का निर्माण होता है, जिसमें विटामिन ई और फैटी एसिड समृद्ध रूप से पाया जाता है जो आपके बालों को घना और मोटा करने में असरदार है।
जोजोबा ऑयल
स्कैल्प के लिए जोजोबा ऑयल काफी हेल्दी होता है। नियमित रूप से इस तेल के इस्तेमाल से आपके बाल घने और मोटे हो सकते हैं। जोजोबा ऑयल प्राकृतिक रूप से सीबम स्राव को बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है, जिससे आप ड्राई स्कैल्प और परतदार स्कैल्स से छुटकारा पा सकते हैं। इस ऑयल के इस्तेमाल से फंगल संक्रमण, जूं और अन्य स्थितियों से बचा जा सकता है।
बादाम का तेल
बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए बादाम तेल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें फैटी एसिड समृद्ध रूप से पाया जाता है। साथ ही यह विटामिन ई का काफी अच्छा स्त्रोत होता है, जो झड़ने को रोकने में मददगार है।
बालों के बेहतर विकास को प्रोत्साहित करने के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे झड़ते और बेजान बालों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही आपके बाल घने और मजबूत हो सकते हैं।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल झड़ते और बेजान बालों की परेशानी को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। यह विभिन्न एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन ई से भरपूर होता है। यदि आप जैतून के तेल का सर्वोत्तम लाभ चाहते हैं, तो वर्जिन ऑलिव ऑयल का बालों में इस्तेमाल करेँ।
मोटे और घने बालों के लिए आप इन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके बाल बिना वजह झड़ रहे हैं तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।