शरीर में नमक की मात्रा अधिक है तो खायें ये आहार

शरीर में से अत्यधिक नमक की मात्रा नुकसानदेह है, इसे सामान्‍य करने में कुछ आहार मददगार हैं, इस लेख में हम आपको उन आहारों के बारे में बता रहे हैं जिनके सेवन से नमक कम होगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
शरीर में नमक की मात्रा अधिक है तो खायें ये आहार


शरीर में नमक की आवश्यक मात्रा बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसकी कमी और अधिक मात्रा दोनों ही शरीर को नुकसान पहुंच सकते हैं। ऐसे में खाने में नमक कम करके ही उसके खतरों से लड़ा जा सकता है। हमें दिनभर में 6 ग्राम यानी एक छोटी टी-स्पून से ज्यादा नमक नहीं खाना चाहिए। लेकिन हम उससे ज्यादा मात्रा में इसकी खपत करते हैं। शरीर में सोडियम की आवश्यकता को पूरा करने का महत्वपूर्ण स्रोत नमक होता है। लेकिन अगर आप शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा है तो कुछ आहारों के सेवन से आप इसे संतुलित कर सकते हैं।


शरीर में सोडियम के कार्य  

सोडियम की जरूरत हमारे शरीर में पानी की मात्रा को नियंत्रित करने और मस्तिष्‍क से शरीर के अन्य अंगों तक और अन्य अंगों से मस्तिष्क तक सूचनाओं के आदान-प्रदान करने की होती है। इसके अलावा मांसपेशियों के कार्यों को सुचारू रूप से करने में भी सोडियम की अहम भूमिका होती है। यानी सोडियम का काम मांसपेशियों और दिमाग की नसों को नियंत्रित करना होता है। सोडियम शरीर में तभी काम करता है जब मैगनीशियम और पोटेशियम की मात्रा भी बराबर मात्रा में हो। सोडियम के प्रभाव से शरीर में अतिरिक्त पानी रूकने लगता है, जिससे रक्त वाहिनियों पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है। रक्त वाहिनियों में जमा अतिरिक्त तरल पदार्थ को पम्प करने के लिए हृदय को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। नतीजा, हृदय रोग का खतरा बढ़ता है।


अतिरिक्त नमक निकालने वाले आहार  

अगर शरीर में ज्‍यादा नमक है तो उसे प्रोटीन से कम किया जा सकता है। आपको अपने आहार में बींस आदि खाने चाहिये, जो कि शरीर में 10 प्रतिशत तक नमक कम कर सकता है। मछली में कुछ मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है, जो कि शरीर में नमक की मात्रा को कम करने में मदद करता है। आपको साल्‍मन या ट्यूना मछली खानी चाहिये।सूखे मेवों में पोटैशियम होता है जिसे डेली डाइट में शामिल करना चाहिये।केला, अवाकाडो और संतरे के रस में पोटैशियम होता है, इसलिये इन्‍हें तब भी खा सकते हैं जब आपका ब्‍लड प्रेशर हाई हो।ओट्स, सब्‍जियां और वाइट ब्रेड ऐसे हाई फाइबर वाले आहार हैं, जिन्‍हें खाने से शरीर में नमक की मात्रा कट हो जाती है।मानव शरीर में पानी की अधिक मात्रा शरीर में मौजूद सोडियम की मात्रा को कम कर देती है।


इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा नमक खाकर हम अपने शरीर से कैल्शियम भी बाहर निकाल रहे होते हैं। शरीर में सोडियम का स्तर बढ़ता जाता है और नई-नई बीमारियां हम पर हमला बोलती हैं।

 

Image Source- Getty

Read more article on Healthy eating in Hindi

Read Next

क्‍या खाने के बाद चाय पीना है सही

Disclaimer