रात की रानी का पौधा हर किसी को देखने और सुंगध में बेहद सुंदर और मनमोहक लगता है । इसकी खुशबू हर किसी का मन तरोताजा कर देती है लेकिन क्या आपको पता है रात की रानी के फूल के कई स्वास्थ्यलाभ भी हैं । डायबिटीज से लेकर बुखार जैसी समस्याओं के लिए रात की रानी को बेहद कारगर माना जाता है । इसके पौधे में एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी जैसे कई गुण पाए जाते हैं । वैसे इसे कई नाम से जाना जाता है। इनमें चांदनी फूल, पारिजात और हरिसिंगार प्रमुख है । रात की रानी के कुछ खास फायदे हैं -
1. डायबिटीज में असरदार
रात की रानी के फूल के रस का इस्तेमाल डायबिटीज ठीक करने के लिए किया जाता है। इसके फूलों का उपयोग टाइप 2 मधुमेह मेलिटस को ठीक करने के लिए किया जाता है । इसके फूल शरीर में रक्त शर्करा को कम करने में कारगर होते हैं ।
2. दमदार इम्यूनिटी बूस्टर
रात की रानी के फूल और पत्ते में इथेनॉल पाया जाता है, जो बेहतर इम्यूनिटी के लिए बेहद लाभदायक माना जाता है।
कैसे करें इस्तेमाल
रात की रानी के 20-25 पत्ते और फूल लें । उसे एक गिलास पानी के साथ अच्छी तरह उबाल लें। इसे तब तक उबालें, जब तक पानी आधा नहीं हो जाता है। उसके बाद इसे तीन हिस्सों में बांट लें और सुबह, दोपहर और शाम को बराबर मात्रा में इसका सेवन करें।
3. बुखार ठीक करने में है मददगार
रात की रानी की पत्ती और छाल के इस्तेमाल से कई तरह के बुखार ठीक हो सकते हैं। साथ ही इसके एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण डेंगू,चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे बुखार से भी जल्द आराम मिलता है।
कैसे इस्तेमाल करें
बुखार से छुटकारा पाने के लिए पारिजात तेल के दो बूंद तेल में 1 मिली. जैतून के तेल मिलाकर पैरों के तलवे में अच्छे से मालिश करें। यह शरीर के तापमान को कम करने में मदद करता है ।
इसे भी पढ़ें- घर में बना कर रखें ये 5 आयुर्वेदिक टॉनिक, कब्ज हो या बदहमजी सब में मिलेगा जल्द आराम
4. सूखी खांसी से राहत
रात की रानी के फूल और पत्तों में पाए जाने वाला इथेऩॉल एक अच्छा ब्रोन्कोडायलेटर माना जाता है, जो सूखी खांसी और गले की जलन से राहत देता है । साथ ही यह अस्थमा में होने वाली परेशानियों से भी निजात देता है ।
5. गाठिया के दर्द और साइटिका का इलाज
लोगों के लिए गाठिया और साइटिका (कमर से संबंधित नस) का दर्द बेहद असहनीय होता है और लोग इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह के इलाज भी अपनाते हैं लेकिन इसके लिए रात की रानी के फूल और पत्तों का तेल काफी लाभदायक माना जाता है । इसके तेल में आवश्यक तत्व होते हैं, जो सूजन को कम करने में मददगार होते है और दर्द में जल्दी आराम देते हैं ।