आयुर्वेद में कई महत्वपूर्ण जड़ी बूटियां मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। वहीं गुणों से भरपूर अरंडी के तेल का इस्तेमाल भी सेहत के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। आज के समय में अधिकतर लोग पेट की समस्याओं से परेशान हैं। इन्हीं समस्याओं में एक है बवासीर की समस्या। बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए अरंडी का तेल आपके बेहद काम आ सकता है। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अरंडी के तेल के इस्तेमाल से बवासीर को कैसे दूर किया जा सकता है। इसके लिए हमने आयुर्वेद संजीवनी हर्बल क्लिनिक शकरपुर, लक्ष्मी नगर के आयुर्वेदाचार्य डॉ एम मुफिक (Ayurvedacharya Dr. M Mufik) से भी बात की है। पढ़ते हैं आगे...
1 - नारियल का तेल और अरंडी का तेल
इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास अरंडी के तेल के साथ-साथ नारियल का तेल होना भी जरूरी है। अब आप दोनों तेलों को अच्छे से मिलाएं और गुनगुना करके प्रभावित स्थान पर लगाएं। ऐसा करने से न केवल पेट साफ हो सकता है बल्कि कब्ज के कारण होने वाली बवासीर की समस्या भी दूर हो सकती है। बता दें कि एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी नोसाइसेप्शन गुण दोनों ही नारियल तेल के अंदर मौजूद होते हैं जो बवासीर को दूर करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।
2 - अरंडी का तेल और संतरे का रस
इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास अरंडी के तेल के साथ साथ संतरे का रस और जैतून का तेल होना भी जरूरी है। अब आप एक कटोरी में तीनों को अच्छे से मिक्स करें और बनें मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। बता दें कि जैतून का तेल कब्ज की समस्या को दूर करने में उपयोगी है। वहीं जैतून का तेल मल त्यागने की प्रक्रिया को भी आसान बना सकता है। ऐसे में यह पेस्ट बवासीर को दूर करने में भी आपके बेहद काम आ सकता है।
इसे भी पढ़ें- बवासीर में कपूर के फायदे: पाइल्स की समस्या में राहत दिलाता है कपूर, आयुर्वेदाचार्य से जानें इस्तेमाल का तरीका
3 - कैस्टर ऑयल और टी ट्री ऑयल
इस पेस्ट को बनाने के लिए आपके पास अरंडी के तेल के साथ-साथ टी ट्री ऑयल का होना भी जरूरी है। अब आप एक कटोरी में दोनों को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को प्रभावित स्थान पर लगाएं। कुछ समय बाद मिश्रण को साधारण पानी से धो लें। इस पेस्ट का इस्तेमाल आप नियमित रूप से भी कर सकते हैं। बता दें कि टी ट्री ऑयल के अंदर एंटीसेप्टिक और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो बवासीर के कारण नसों में आई सूजन को दूर करने में उपयोगी साबित हो सकते हैं।
जरूरी सावधानी
प्रभावित स्थान पर अरंडी के तेल का इस्तेमाल करने से पहले कुछ जरूरी सावधानियों के बारे में पता होना जरूरी है। यह सावधानियां निम्न प्रकार है-
1 - यदि व्यक्ति को त्वचा से संबंधित कोई अन्य समस्या है तो अरंडी के तेल का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह लेनी जरूरी है।
2 - यदि व्यक्ति को पेट से संबंधित समस्या है या आंतों में संक्रमण की समस्या है तो अरंडी के तेल के सेवन से व्यक्ति को बचना चाहिए।
3 - यदि व्यक्ति हो गुर्दे से संबंधित समस्या है तो अरंडी के तेल का सेवन करने से पहले व्यक्ति को एक्सपर्ट की सलाह लें।
4 - गर्भवती महिलाएं भी अरंडी के तेल का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- बवासीर रोगी खाएं फाइबर से भरपूर ये 11 फूड्स, टॉयलेट के दौरान कम होगी परेशानी
नोट - ऊपर बताए गए बिंदु से पता चलता है कि बवासीर में अरंडी के तेल का इस्तेमाल कई तरीकों से लाभदायक हो सकता है। लेकिन इसका इस्तेमाल करते वक्त व्यक्ति को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं व्यक्ति को अरंडी के तेल का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
इस लेख में फोटोज़ Freepik से ली गई हैं।