क्या आप भी रणवीर सिंह की तरह लंबी और घनी दाढ़ी चाहते हैं? क्या आप भी कूल और डैशिंग लुक चाहते हैं? तो यह लेख आपके लिए ही है। आज हम आपको यहां बताएंगे कि आप कैसे दाढ़ी के बालों को लंबा और घना कर सकते हैं। अच्छी दाढ़ी (Beard oil benefits) के लिए आपको क्या करना चाहिए, इसके टिप्स भी यहां दिए जाएंगे। गुरुग्राम के पारस अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. नंदिनी बरूआ का कहना है कि लंबी, घनी दाढ़ी के साथ डैशिंग लुक हर लड़के की डिमांड है। पर यह दाढ़ी बढ़ाने में उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ती है। उसकी सफाई, पोषण पर बहुत ध्यान देना पड़ता है। दाढ़ी के बालों का ध्यान नहीं रखने पर उनमें डैंड्रफ, दोमुंहें बाल, खुजली की परेशानी होने लगती है, इसलिए जरूरी है कि फैशन के साथ दाढ़ी की हेल्थ का भी ख्याल रखा जाए। दाढ़ी की सेहत ठीक रहे उसके लिए आप तेल लगाते हैं। आजकल मेडिकेटिड हेयर मॉश्चराइजर भी उपलब्ध हैं, जो आपको क्लीन लुक देंगे। तो वहीं डॉक्टर का कहना है कि 30 मिनट से ज्यादा समय तक तेल को बालों पर न लगाएं। यह तेल लगाने के कई फायदे भी हैं और नुकसान (Beard oil side effects) भी। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि दाढ़ी के बालों पर तेल लगाने के फायदे और नुकसान क्या हैं?
दाढ़ी पर तेल लगाने के फायदे
जैसे सिर के लंबे और अच्छे बालों के लिए तेल की मालिश जरूरी होती है, ठीक वैसे ही लंबी और घनी दाढ़ी के लिए तेल लगाने की जरूरत होती है। दाढ़ी में तेल लगाने के फायदे निम्न हैं।
दाढ़ी को दे पोषण
दाढ़ी पर तेल लगाने से रूखे और दोमुहे बाल स्वस्थ होते हैं। बहुत से लड़कों को लगता है कि दाढ़ी पर तेल लगाने का कोई फायदा नहीं है। पर ऐसा नहीं है, बालों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए जरूरी है कि उसे नरशिमेंट दिया जाए। तेल लगाने के बाल स्मूद होते हैं।
त्वचा के दर्द को करे कम
लंबी दाढ़ी पर अक्सर लड़कों को आदत होती है कि वे उस पर हाथ फेरते हैं। जिससे सूखे बालों बालों पर हाथ लगाने से दाढ़ी के पास की त्वचा खिंचती है। जिससे त्वचा में दर्द होता है। इस दर्द से बचने के लिए जरूरी है उस पर तेल लगाया जाए। तेल लगाने से बाल स्मूद होते हैं। जिससे उन पर हाथ लगाने से बालों के साथ त्वचा खिंचती नहीं है।
इसे भी पढे़ं : दाढ़ी बनाने के बाद होती है खुजली और जलन की समस्या? जानें इससे बचने के 6 आसान तरीके
डैंड्रफ और खुजली से बचाए
दाढ़ी पर तेल लगाने से डैंड्रफ और खुजली की परेशानी खत्म होती है। बहुत से लड़के दाढ़ी में खुजली करते रहते हैं पर उस पर कोई तेल नहीं लगाते। जिससे डैंड्रफ और खुजली की परेशानी और बढ़ती रहती है। बाद में होता ये है कि डैंड्रफ दाढ़ी के बालों पर ऊपर आज जाता है और दिखने लग जाता है। इस पर तेल लगाने से यह नुकसान कम होता है।
इसे भी पढे़ं : दाढ़ी को घना और आकर्षक बनाने के लिए जरूरी हैं ये 5 विटामिन्स, आहार में जरूर करें शामिल
दाढ़ी पर तेल लगाने के नुकसान (Beard oil side effects)
डॉ. नंदिनी बरूआ का कहना है कि दाढ़ी पर ज्यादा तेल लगाने से त्वचा को कई समस्या हो जाती हैं, यह समस्याएं निम्न हैं।
सेबोरिक डर्माटिटिस (Seborrheic dermatitis)
सीबमयुक्त त्वचाशोथ एक त्वचा रोग है। जिसमें त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसमें बालों में डैंड्रफ, खुजली, रैशिज आदि की दिक्कत होने लगती है। यह परेशआनी तब होती है जब ज्यादा तेल लगा लिया होता है।
संवेदनशीलता
कुछ तेल त्वच की फोटेसिंथेसिविटी (photosensitivity) को बढ़ा देते हैं। इसका मतलब है कि आपकी स्किन सूरज के सामने जाने पर ज्यादा सेंसिटिव हो जाती है। यूवी किरणों की वजह से त्वचा को नुकसान होता है। इसके अलावा एक्ने की दिक्कत को भी बढ़ा देती है।
लंबी दाढ़ी हर लड़के की चाहत होती है। पर इस लंबी दाढ़ी की सेवा भी उतनी ही जरूरी है। इसके लिए उसकी ऑइलिंग जरूरी है। दूसरा यह भी ध्यान रखें कि 30 मिनट से ज्यादा समय तेल लगाने पर नुकसान भी हो सकता है, इसलिए तेल लगाने से पहले अपने डर्मेटॉलोजिस्ट से बात कर लें।
Read more on Men Health in Hindi
Read Next
थकान और तनाव भरी जीवनशैली बना सकती है पुरुषों को हार्ट अटैक का शिकार, जानें कैसे बरतें सावधानी
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version