Doctor Verified

सर्दि‍यों में इस तरह करें सि‍र की माल‍िश, म‍िलेंगे ढेरों फायदे

सर्दियों में सिर की मालिश से ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है, तनाव कम होता है, नींद बेहतर होती है और सिरदर्द में राहत मिलती है। यह मानसिक शांति भी देता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दि‍यों में इस तरह करें सि‍र की माल‍िश, म‍िलेंगे ढेरों फायदे


सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं और कम नमी के कारण हमारी त्वचा और बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में सिर की मालिश एक आसान उपाय है जो बालों और त्‍वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। सिर की मालिश से बालों की जड़ों को पोषण मिलता है, त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्‍ट्रेस कम होता है। सर्दियों में नियमित मालिश करना न केवल बालों की मजबूती के लिए फायदेमंद है बल्कि यह स्‍ट्रेस को दूर करने और सिर की त्‍वचा को हाइड्रेट करने का भी काम करता है। इस मौसम में डैंड्रफ, बालों का झड़ना और खुजली जैसी समस्याएं आम होती हैं, जिनसे राहत पाने के लिए मालिश एक प्राकृतिक इलाज है। हल्के गर्म तेल से की गई मालिश बालों को मॉइश्चराइज करती है और उनकी प्राकृतिक चमक को बनाए रखती है। मालिश के दौरान स्कैल्प के मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे गहरी नींद और सुकून का अनुभव होता है। कुल मिलाकर, सिर की मालिश सर्दियों में बालों और त्‍वचा की देखभाल के लिए एक फायदेमंद प्रक्रिया है जो बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाती है। इस लेख में जानेंगे सर्दि‍यों में स‍िर की माल‍िश करने के फायदे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

1. बालों को पोषण म‍िलता है- Hair Gets Nourishment

head-massage

सर्दि‍यों में ठंडी और सूखी हवाएं बालों को डैमेज कर देती हैं। सि‍र की माल‍िश करने से तेल बालों की जड़ों तक पहुंचता है, जिससे बालों को जरूरी पोषण मिलता है। यह बालों को घना बनाने का आसान उपाय है, जो बालों टूटने से भी बचाता है।

इसे भी पढ़ें- क्या रोजाना हेड मसाज लेना सुरक्षित है? डॉक्टर से जानें सावधानियां

2. डैंड्रफ का इलाज- Treat Dandruff in Winters

सर्दि‍यों में सिर की त्‍वचा में रूखापन बढ़ने से डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। नारियल तेल, बादाम तेल या ऑलिव ऑयल से माल‍िश करने से सिर की त्‍वचा हाइड्रेट रहती है और डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।

3. ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है- Good For Blood Circulation

सिर की माल‍िश से स्‍कैल्‍प के आसपास का ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और त्‍वचा को ऑक्‍सीजन और पोषक तत्‍वों की आपूर्ति बढ़ती है।

4. तनाव और थकान का स्‍तर घटता है- Reduces Stress and Fatigue Issues

सर्दि‍यों में तनाव और ठंड के कारण सिर में दर्द और थकान महसूस हो सकती है। माल‍िश करने से मांसपेश‍ियों को आराम मिलता है और दिमाग शांत होता है। यह सुकून भरा एहसास तनाव को कम करने में मदद करता है।

5. बालों को नमी म‍िलती है- Provides Moisture To Hair

ठंडे मौसम में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। तेल से माल‍िश बालों और त्‍वचा को प्राकृतिक रूप से मॉइश्‍चराइज करती है। इससे बालों की चमक और कोमलता बनी रहती है।

6. बालों का गिरना कम होता है- Reduces Hair Fall

सर्दियों में बालों का झड़ना आम समस्या है। नियमित रूप से सि‍र की माल‍िश करने से बाल मजबूत होते हैं और उनका झड़ना कम होता है।

7. अच्‍छी नींद आती है- Head Massage is Good For Sleep

अगर आप सर्दि‍यों में अनिद्रा से परेशान हैं, तो हल्‍के हाथों से माल‍िश करना काफी फायदेमंद हो सकता है। यह दिमाग को शांत करता है और नींद को गहरा और बेहतर बनाता है।

8. सर्दी-जुकाम से बचाव होता है- Protects From Cold and Cough

सर्दी के मौसम में सिर की त्‍वचा को गर्म रखने के लिए माल‍िश करना बहुत फायदेमंद होता है। यह ठंड से बचाने में मदद करती है और सिर को गरमाहट देता है।

सर्दि‍यों में स‍िर की माल‍िश कैसे करें?- How to Do Head Massage in Winters

  • सर्दि‍यों में हल्‍के गरम तेल से माल‍िश करें।
  • माल‍िश के बाद बालों को गुनगुने पानी से धोएं।
  • हफ्ते में दो बार माल‍िश करना फायदेमंद होता है।

कौन-सा तेल इस्‍तेमाल करें?

  • स्कैल्प को हाइड्रेट रखने के लिए नार‍ियल तेल का इस्‍तेमाल करें।
  • अगर बालों को पोषण देना है और मजबूत बनाने की बात है, तो ऑल‍िव ऑयल लगाएं।
  • बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बादाम तेल का इस्‍तेमाल करें।
  • बालों की मजबूती और डैंड्रफ को दूर करने के लिए आंवला ऑयल का इस्‍तेमाल करें।

सर्दि‍यों में सि‍र की माल‍िश न सिर्फ बालों और त्‍वचा को पोषण देती है, बल्कि आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

सर्दियों में गुच्छे में गिर रहे हैं बाल, तो इन घरेलू उपायों से रोकें हेयर फॉल

Disclaimer