Expert

डाइट में शामिल करें Wheat Pasta, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

आज के समय में पास्ता, बर्गर और फास्ट फूड खाना लोगों को खूब पसंद हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि गेहूं से तैयार पास्ता आपकी सेहत के लिए मैदा से बने पास्ता के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद होते हैं। जानें इसके फायदे
  • SHARE
  • FOLLOW
डाइट में शामिल करें Wheat Pasta, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे


Wheat Pasta Benefits In Hindi: आज के समय युवा, बच्चे और बुजुर्ग सभी को फास्ट फूड खाना पसंद है। दरअसल, समय के साथ बदलते परिवेश के चलते लोगों की आदतों में भी बदलाव देखने को मिला है। जिसका असर हमारी लाइफस्टाइल और डाइट पर भी देखने को मिलता है। घर के बच्चों को पास्ता और पिज्जा खाने के लिए अक्सर जिद्द करते हैं। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चे के मैदा से बनी चीजों को देते हुए चिंता होना एक आम बात है। लेकिन, इस समस्या से बचने के लिए आप गेहूं से बने पास्ता का इस्तेमाल कर सकते हैं। आटे से तैयार पास्ता आपकी सेहत के लिए मैदे के जितना हानिकारक नहीं होता है। साबुत अनाज और आटे से तैयार पास्त में कई आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो सभी उम्र के लोगों के लिए फायदेमंद होते हैं। इस लेख में एंसेट्रिक डाइट दिल्ली की एसेंट्रिक डाइट्स क्लीनिक की डायटीशियन शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि गेहूं का पास्ता आपके लिए किस तरह के फायदेमंद होता है। 

Wheat Pasta खाने के क्या फायदे होते हैं? - Wheat Pasta Benefits In Hindi 

आहार फाइबर से भरपूर - Dietary Fiber

गेहूं के पास्ता हाई फाइबर मौजूद होता है। अन्य पास्ता की अपेक्षा बनाने की प्रक्रिया के दौरान फाइबर खो देते है। जबकि, साबुत अनाज और गेहूं के पास्ते में चोकर होता है, जिससे उसमें फाइबर की मात्रा बनी रहती है। फाइबर पाचन क्रिया के लिए फायदेमंद होता है। फाइबर से हृदय रोग, कब्ज, डायबिटीज और अन्य समस्याओं से बचाव होता है।

benefits of wheat pasta in hindi  

हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद - Benefits of Heart Health 

गेहूं से तैयार पास्ता खाने से हृदय संबंधी रोग का जोखिम कम होता है। इस तरह के पास्ते में मैग्नीशियम, फोलेट और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो हृदय प्रणाली को बेहतर करते हैं। मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जबकि पोटेशियम शरीर में सोडियम के स्तर को संतुलित करने में मदद करता है।

ब्लड शुगर को कंट्रोल करें - Control Blood Sugar 

रिफाइंड अनाज से तैयार पास्ता की तुलना में गेहूं से बने पास्ता में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम (GI) होता है। कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले खाद्य पदार्थ ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करते हैं। इससे अन्य समस्याओं का जोखिम कम होता है। 

वजन को करें कंट्रोल - Control Weight Gain 

वजन कम करने वाले लोगों को हाई कैलोरी वाली चीजों को खाने की सलाह नहीं दी जाती है। वहीं, गेहूं से तैयार पास्ता में हाई फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करता है। इससे आपको बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती है और आपका वजन कंट्रोल में रहता है। 

पाचन स्वास्थ्य के लिए बेहतर - Better For Digestion 

गेहूं से तैयार पास्ता में फाइबर की अधिक मात्रा होने से यह आपके पाचन तंत्र को प्रभावित नहीं करता है। इससे आपको कब्ज, पेट में सूजन, गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें: क्‍या अंडा खाने से शरीर की इम्‍यून‍िटी बढ़ सकती है? एक्‍सपर्ट से जानें

पास्ता को डाइट में शामिल करते समय उसमें मौजूद चीजों के बारे में आवश्य देखें। साथ ही, पास्ता को बनाते समय टोफू, हरी सब्जियां और बीन्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। गेहूं व साबुत अनाज के अलावा अन्य चीजों से तैयार पास्ता सेहत के लिए कुछ हद तक नुकसानदायक हो सकता है। अगर आपको पहले से ही कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है तो डॉक्टर व डाइटिशियन की सलाह के बाद ही डाइट में पास्ता को शामिल करें। 

Read Next

मानसून में बढ़ जाता है वजन? एक्सपर्ट से जानें वेट कंट्रोल में रखने के लिए 7 डाइट टिप्स

Disclaimer