सिर्फ चेहरे पर नहीं होंठों पर भी लगाएं सनस्क्रीन, कालापन होगा दूर और आएगा गुलाबी निखार

स्किन के साथ ही होंठों की देखभाल करना भी बेहद जरूरी होता है। आगे जानते हैं होंठों पर सनस्क्रीन लगाने के फायदे।   
  • SHARE
  • FOLLOW
सिर्फ चेहरे पर नहीं होंठों पर भी लगाएं सनस्क्रीन, कालापन होगा दूर और आएगा गुलाबी निखार


होंठों हमारी स्किन की तरह ही नाजुक होते हैं। जितनी देखभाल स्किन को होती है, ठीक उतनी ही देखभाल होंठों के लिए भी आवश्यक होती है। आज के दौर में हर दूसरा व्यक्ति अपने होंठ सुंदर, मुलायम और गुलाबी बनाना चाहता है। लेकिन, सही तरह से देखभाल न करने और धूप, धूल व प्रदूषण की वजह से होंठों का रंग काला होने लगता है। साथ ही, सूर्य की यूवी किरणे भी होंठों को डैमेज करने का काम करती हैं। होंठों को ठीक करने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। लेकिन, यूवी किरणों से होंठों को बचाने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में स्किन और ब्यूटी एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते हैं कि होंठों पर सनसक्रीन लगाने के क्या फायदे होते हैं।

होठों पर सनस्क्रीन लगाने के कुछ फायदे इस प्रकार हैं - Benefits Of Applying Sunscreen On Lips in Hindi

सनबर्न से बचाव

होठों पर सनबर्न आपके शरीर के बाकी हिस्सों पर होने वाले सनबर्न की तरह ही परेशानी भरा हो सकता है। इससे फटे होंठ और अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक यूवी किरणों को रोककर सनबर्न को रोकने में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाएं एंटीऑक्सीडेंट सीरम, जानें बनाने का तरीका

benefits of apply sunscreen on lips in hindi

स्किन कैंसर से बचाव करता है 

आज के समय में स्किन कैंसर के रोगी बढ़ते जा रहे हैं। यह होठों सहित शरीर के किसी भी हिस्से पर विकसित हो सकता है। सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक यूवी किरणों को रोककर आपके होठों को त्वचा के कैंसर से बचाने में मदद कर सकता है।

मॉइस्चराइजेशन 

सनस्क्रीन से आपके होठों की नमी को बनाए रखने में मदद मिलती है। होंठ अक्सर सूखे और फट जाते हैं। सनस्क्रीन नमी को लॉक करने में मदद कर सकती है और आपके होंठों को मुलायम व चिकना बनाए रख सकती है।

अपने होठों के लिए सनस्क्रीन चुनते समय, एक ऐसा सनस्क्रीन चुनें जो ब्रॉड-स्पेक्ट्रम हो और जिसमें 30 या उससे अधिक का एसपीएफ हो। अगर आपको पसीना आता है, तो ऐसे में आप हर दो घंटे में सनस्क्रीन लगा सकते हैं।

लिप सनस्क्रीन के उपयोग के अन्य लाभ 

होंठों की झुर्रियां कम करें 

सूरज की यूवी किरणें आपके होंठों में कोलेजन और इलास्टिन को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन बन सकती हैं। लिप सनस्क्रीन का इस्तेमाल आपके होंठों को इस नुकसान से बचाने में मदद कर सकती है और उन्हें जवां बनाए रख सकती है।

हाइ़ड्रेटशन 

सूरज आपके होठों को रूखा बना सकता है, जिससे वे फटे और असहज हो सकते हैं। लिप सनस्क्रीन का उपयोग करने से आपके होंठों को हाइड्रेटेड रखने में मदद मिल सकती है और उन्हें सूखने से रोका जा सकता है।

होठों को बनाएं गुलाबी 

सनस्क्रीन के नियमित उपयोग से आपके होंठ गुलाबी और मुलायम बनते हैं। आप सनस्क्रीन को लगाने के बाद लिपस्टिक का उपयोग न करें। इससे रिएक्शन हो सकता है। जिससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें : ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा दूध और शहद का पेस्ट, जानें उपयोग का तरीका

सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी सनस्क्रीन लोशन या क्रीम ब्रांडेड हो। इससे आपके होंठों पर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।

Read Next

गर्मी में ढीली हो गई है त्वचा, तो टाइट करने के लिए लगाएं ये 5 DIY फेस मास्क

Disclaimer