चेहरे पर लगाएं आलू और नींबू का रस, दूर होंगी त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं

चेहरे की कई परेशानियों को दूर करने के लिए आप आलू और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं आलू और नींबू का रस, दूर होंगी त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं

Benefits of Applying Potato and Lemon Juice on Face : काम के चक्कर में अधिक व्यक्ति अपने चेहरे की खूबसूरती पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं। धूल मिट्टी, तेज धूप, व प्रदूषण चेहरे की त्वचा को खराब करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। त्वचा पर लंबे समय तक ध्यान न देने की वजह से कॉस्मैटिक प्रोडक्ट भी उनमें बेहतर रिजल्ट नहीं दे पाते हैं। लेकिन इस स्थिति में आप घरेलू उपायों को अपना सकते है। भारत के लगभग हर घर में आसानी से उपलब्ध होने वाला आलू और नींबू आपकी त्वचा की कई तरह की समस्या को कम करने में रामबाण की तरह काम करता है। आलू और नींबू के रस में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा की समस्याओं को दूर कर फेस को दोबारा से निखरा और बेदाग बनाने में मदद करता है। घरेलू उपायों में आलू व नींबू दोनों का अधिक उपयोग किया जाता है। इस लेख में आपको बताया गया है कि आप कैसे आलू व नींबू की मदद से चेहरे की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।   

इसे भी पढ़ें : अनचाहे बाल हटाने (हेयर रिमूवल) के लिए ऐसे करें फिटकरी का प्रयोग 

आलू और नींबू के रस से चेहरे पर होने वाले फायदे - Benefits of applying potato and lemon juice on face in hindi  

potato and lemon juice on face

आलू और नींबू के रस से चेहरे के रंग को करें हल्का  

आलू और नींबू के रस को आप चेहरे पर ब्लीच की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। चेहरे से काले दाग व धब्बों को दूर करने के लिए आप आलू के रस में बराबर मात्रा में नींबू का रस मिला दें। इसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। करीब आधे घंटे के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। आप देखेंगी की कुछ ही सप्ताह में आपके चेहरे का रंग साफ होने लगेगा और दाग धब्बे भी पहले की तुलना में कम हो जाएंगे।  

आलू और नींबू के रस से डॉर्क सर्कल्स को करें कम  

आज के दौर में लोगों का ज्यादातर समय कंप्यूटर स्क्रीन के सामने ही बीतता है। साथ ही नींद की कमी की वजह से भी लोगों की आंखों के नीचे काले घेरे होने लग जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप करीब एक बड़े आलू का रस निकाल  लें। इसके बाद इसमें करीब आधे नींबू का रस मिला लें और इस मिश्रण को आंखों के नीचे किसी रूई की सहायता से लगाएं। करीब 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ कर लें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में करीब तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका 

चेहरे को पोर्स को साफ करने के लिए  

चेहरे के पोर्स को साफ करने के लिए आप आलू के करीब एक आधा कप रस में एक नींबू का रस मिला दें। इसके बाद इस मिश्रण में बेकिंग सोडा मिलाकर करीब आधा कप पानी मिला दें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, करीब 20 तक मिनट इसे चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद सर्कुलर मोशन से चेहरे पर मसाज करते हुए, इस मिश्रण को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपके पोर्स पर जमा गंदगी साफ हो जाएगी।  

 

Read Next

5 Reasons Why You Must Change Your Pillow Covers Every Week

Disclaimer