Benefits Of Applying Natural Oils On skin In Hindi: मॉनसून का मौसम है। इन दिनों बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन का खास ख्याल रखें। आप चाहें, तो नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेचुरल ऑयल की मददसे चेहरे की कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इनमें स्किन रैशेज, दाग-धब्बे, कील-मुंहासे या इचिंग जैसी कई समस्याएं शामिल हैं। अच्छी बात ये है किर हर तरह की स्किन टाइप के विशेष के ऑयल मौजूद हैं। आप अपनी जरूर और स्किन टाइप के अनुसार, इनका उपयोग कर सकते हैं। इस बारे में हमने आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बातचीत की।
टी-ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)
स्किन की केयर के लिए टी-ट्री ऑयल का यूज कर सकते हैं। यह नेचुरल ऑयल विशेषकर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिनकी स्किन में रेडनेस हो, सूजन हो या छोटे-छोटे दाने हों। यह सब समस्याएं बैक्टीरिया की वजह से होते हैं। असल में, बैक्टीरिया स्किन पोर्स को बंद कर देते हैं, जो स्किन प्रॉब्लम का कारण बनते हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो टी-ट्री ऑयल बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं, स्किन की सूजन कम करते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में भी जरूरी है मॉइस्चराइज लगाना, जानें इसे लगाने के फायदे
कैमोमाइल और पेपरमिंट ऑयल (Chamomile And Peppermint Oil)
जिन लोगों की स्किन में स्पॉट्स हैं, स्किन रैशेज हैं या फिर एक्जीमा जैसी समस्या है, वे लोग कैमोमाइल और पेपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस तेल को आप डाइरेक्ट अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन में भी इसे मिक्स करके अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, इसे डाइरेक्ट अपनी स्किन पर अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर ले लें। अगर स्किन में यह ऑयल लगाने के कारण स्किन में रेडनेस हो गई हो, खुजली हो रही है, तो इसे अप्लाई न करें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर मॉइस्चराइजर कब और कैसे लगाना चाहिए? जानें इस्तेमाल का सही तरीका
कोकोनट ऑयल (Coconut Oil)
मॉनसून के दिनों में लोगों को लगता है कि स्किन को मॉइस्चराइज करने की जरूरत नहीं होती है। जबकि, ऐसा सोचना बिल्कुल सही नहीं है। आपको इन दिनों भी अपनी स्किन को अच्छी तरह नॉरिश करना चाहिए ताकि ड्राइनेस की समस्या न हो सके। स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए नारियल तेल बहुत ही अच्छा विकल्प है। इसके अलावा, कहीं खुजली की समस्या हो या स्किन एलर्जी हो, इस तरह की परेशानी में भी आप नारियल तेल लगा सकते हैं।
रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil)
स्किन के लिए रोजमेरी ऑयल भी बहुत अच्छा ऑप्शन है। यह फ्री रेडिकल के कारण होने वाली स्किन प्रॉब्लम से बचाने में मदद कर सकता है। दरअसल, रोजमेरी ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखनो और स्किन प्रॉब्लम से बचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा, अगर चेहरे में किसी कारण लालपन छा गया है, इचिंग हो रही है, तो आप रोजमेरी ऑयल लगा सकते हैं।
आर्गन ऑयल (Argan Oil)
आपकी स्किन ड्राई हो, ऑयली हो या फिर नॉर्मल हो। आर्गन ऑयल की सबसे अच्छी बात ये है कि यह हर तरह की स्किन टाइप को सूट करता है। इसे ‘लिक्विड गोल्ड’ के नाम से भी जाना जाता है। इसमें पोलिफेनल नाम का एंटीऑसीडेंट पाया जाता है, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, आर्गन ऑयल में विटामिन-ए, विटामिन-ई, ओमेगा-6 फैटी एसिड और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। ये सभी तत्व स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाते हैं।