गर्मियों में भी जरूरी है मॉइस्चराइज लगाना, जानें इसे लगाने के फायदे

सर्दियों के साथ ही गर्मियों में भी त्वचा को मॉइस्चराइज करना आवश्यक होता है। जानते हैं इस मौसम में त्वचा को मॉइस्चराइज करने के मुख्य कारण।   
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में भी जरूरी है मॉइस्चराइज लगाना, जानें इसे लगाने के फायदे

गर्मियां आते ही हमारे खानपान और कपड़ों में बदलाव हो जाता है। इसके साथ ही गर्मियों की वजह से हमें अपनी कई आदतों को बदलने की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही इस मौसम में त्वचा और बालों की देखभाल करने के तरीकों में भी बदलाव करना पड़ता है। लेकिन त्वचा पर मॉइस्चर बनाए रखना सर्दियों की तरह ही गर्मियों में भी आवश्यक होता है। मॉइस्चर बनाए रखने से आपकी त्वचा हाइड्रेट रहती है और इससे आपको त्वचा संबंधी कई समस्ययाओं से छुटकारा मिलता है। लेकिन कुछ लोग गर्मियों में मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। गर्मियों में त्वचा पर अधिक पसीना आना इसकी एक बड़ी वजह हो सकता है, क्योंकि कुछ लोग का मानना है कि ऑयली त्वचा पर मॉइस्चराइजर का उपयोग करने से एक्सट्रा ऑयल की समस्या होती है। लेकिन इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि गर्मियों में भी मॉइस्चरसाइजर का इस्तेमाल क्यों किया जाना चाहिए और गर्मियों में मॉइस्चराइज कैसे उपयोग करना चाहिए?

गर्मियों में त्वचा को मॉइस्चर करना क्यों है आवश्यक - Why Moisturizer Is Important In Summer In Hindi

सूर्य की किरणों से बचाव के लिए आवश्यक

गर्मियों में सूर्य की हानिकारक किरणें त्वचा के नैचुरल ऑयल को निकालकर उसे रुखा कर देती है। इसके चलते त्वचा पर सीबम (त्वचा के द्वारा उत्पादित ऑयल) बढ़ने लगता है, जिससे त्वचा तैलीय हो जाती है। जिन लोगों की त्वचा ड्राई होती है धूप उनकी त्वचा को खराब कर सकती है। इसलिए आपको त्वचा को मॉइस्चर करने की आवश्यकता होती है।

इसे भी पढ़ें : मॉइस्चराइजर लगाने का सही तरीका क्या है? जानें इसे लगाते समय कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए

moisuriser important in summer

एजिंग के लक्षण को कम करने में सहायक

तेज धूप आपकी त्वचा पर झुर्रियों की वजह भी बन सकती है। त्वचा पर एजिंग के लक्षणों को दूर करने के लिए आपको मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करना चाहिए। मॉइस्चर करने से त्वचा पर धूप का हानिकारक प्रभाव कम होता है और त्वचा को कम नुकसान होता है।

त्वचा का रुखापन करें दूर

गर्मियां बढ़ते ही ऑफिस और घरों में एसी शुरु हो जाता है। कुछ लोग ऑफिस, घर और कार में चलने वाले एसी का टेम्परेचर काफी कम कर देते हैं। इसका असर त्वचा पर होता है, त्वचा एसी में ज्यादा देर रहने से रुखी होने लगती है। इससे त्वचा की ऊपरी स्तह की कोशिकाओं नष्ट होने लगती है। जिसकी वजह से त्वचा में रुखापन आ जाता है। यदि आप मॉइस्चराइजिंग क्रीम का उपयोग करते हैं तो इससे एसी में त्वचा रुखी नहीं होती है।

त्वचा को हाइड्रेट रखने में सहायक

गर्मियों में धूप की वजह से शरीर के तरल पदार्थ कम हो जाते हैं, जिसका असर त्वचा पर भी देखने को मिलता है। इसलिए गर्मियों में त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद आवश्यक होता है।

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर मॉइस्चराइजर कब और कैसे लगाना चाहिए? जानें इस्तेमाल का सही तरीका

गर्मियों में मॉइस्चराइज का कैसे करें उपयोग - How To Use Moisturizer In Summer In Hindi

गर्मियों में त्वचा ऑयली हो जाती है इस वजह से लोग मॉइस्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे में आप ऑयल फ्री मॉइस्चराइज का उपयोग कर सकते हैं। इससे गर्मियों एक्सट्रा ऑयल की समस्या कम होती है। इसे त्वचा में नमी बनी रहती है।

Read Next

चेहरे के ओपन पोर्स हो गए हैं बड़े? रोज फॉलो करें ये 5 स्‍क‍िन केयर ट‍िप्‍स, दूर होगी समस्या

Disclaimer