Ghee Benefits For Skin: सर्दियां शुरू होने वाली है। ऐसे में ड्राई स्किन की समस्या काफी बढ़ जाती है। कई बार शरीर की ड्राईनेस को दूर करने के लिए आप कई तरह के लोशन का इस्तेमाल करते होंगे। ये लोशन स्किन को कुछ समय के लिए ही मॉइस्चराइज रख पाते हैं। ऐसे में स्किन को लंबे समय तक पोषण देने के लिए शरीर पर देसी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है। देसी घी लगाने से स्किन मुलायम और चमकदार बनती है। देसी घी शरीर की कई समस्याओं को भी आसानी से दूर करता है। शरीर में हो रहे एलर्जी और इंफेक्शन को देसी घी दूर करने में मदद करता है। आइए जानते हैं शरीर पर देसी घी लगाने के फायदे।
त्वचा का संक्रमण होता है दूर
शरीर पर देसी घी लगाने से स्किन का इंफेक्शन दूर करने में मदद मिलती है। देसी घी में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने के साथ सूजन को भी दूर करता है। शरीर पर नियमित देसी घी लगाने से खुजली की समस्या भी दूर होती है।
टॉप स्टोरीज़
आंखों की थकान हो दूर
देसी घी आंखों की थकान को दूर करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए रात को सोने से पहले सर्कुलर मोशन में देसी घी से आंखों के आसपास हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा करने से आंखों की थकान दूर होने के साथ डार्क सर्कल की समस्या भी दूर होगी।
चेहरे के दाग-धब्बे होते हैं दूर
शरीर पर देसी घी लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर होने में मदद मिलती है। चेहरे पर अगर नियमित देसी घी लगाया जाएं, तो इसे चेहरे के दाग-धब्बों के साथ काले निशान, डार्क स्पॉट्स की समस्या दूर होती है। देसी घी लगाने से त्वचा को पोषण भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें- अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए ट्राई करें ये 3 पैक
फटे होठों से छुटकारा
होठों पर नियमित रात को देसी घी लगाने से फटे होठों की समस्या दूर होती है। देसी घी होठों के रूखेपन को दूर करके उन्हें मुलायम बनाने में मदद करता है। देसी घी होठों को पोषण भी देता है। देसी घी होठों की डैड स्किन को भी साफ करने में मदद करता है।
स्किन को चमकदार बनाता है
देसी स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को चमकदार और मुलायम भी बनाता है। चेहरे पर देसी घी लगाने के लिए रात को सोने से पहले थोड़ा सा घी लेकर चेहरे की मसाज करें। ऐसा नियमित करने से बढ़ती उम्र के निशान को कम करने में भी मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- बालों में नैचुरल शाइन के लिए बनाएं ये 3 होममेड हेयर क्रीम, बालों को दें मनचाहा स्टाइल
सर्दियों में शरीर पर देसी घी लगाने से कई फायदे मिलते हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर आपको कोई स्किन एलर्जी या कोई बीमारी है, तो डॉक्टर से पूछ कर ही स्किन पर देसी घी लगाएं।
All Image Credit- Freepik