स्किन केयर रूटीन में इस तरह शामिल करें खुबानी, चेहरा बनेगा बेदाग

Apricot Benefits for Face: खुबानी में विटामिन सी पाया जाता है, जो स्किन की रंगत को निखारने में मदद करता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन केयर रूटीन में इस तरह शामिल करें खुबानी, चेहरा बनेगा बेदाग

Benefits of Applying Apricot on Face: आजकल की लाइफस्टाइल में चेहरे का खूबसूरत और बेदाग दिखना बहुत जरूरी है। चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कण स्किन से बाहर निकाले जा सकें। कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स अच्छे तो होते हैं, लेकिन इनमें बहुत अधिक मात्रा में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। क्रीम, लोशन, फेस पाउडर में केमिकल्स का इस्तेमाल स्किन को डीप डैमेज करता है जिसका असर लंबे समय में दिखता है। स्किन प्रॉब्लम से अगर आप भी जूझ रहे हैं तो खुबानी का इस्तेमाल करें। खुबानी में पाया जाने वाले विटामिन सी स्किन को चमकदार, मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं स्किन के लिए खुबानी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है और इसके फायदे क्या हैं।

चेहरे पर लगाएं खुबानी का स्क्रब - Apricot Face Scrub for Skin

  • ब्लैकहेड्स और डेड स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप खुबानी का इस्तेमाल स्क्रब के तौर पर कर सकते हैं। 
  • खुबानी का स्क्रब बनाने के लिए 2 चम्मच इसका पाउडर लें। 
  • खुबानी के पाउडर में थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच शहद को मिलाएं। 
  • हल्का मोटा पेस्ट तैयार होने के बाद खुबानी के स्क्रब को चेहरे पर अप्लाई करें  10 मिनट के बाद क्लीन करें। 
  • ब्लैकहेड्स और डेड स्किन से राहत पाने के लिए आप खुबानी के स्क्रब का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।
 
Apricot Face Pack for Skin

खुबानी को फेस पैक की तरह करें इस्तेमाल - Apricot Face Pack for Skin

  • स्क्रब के अलावा आप खुबानी का इस्तेमाल स्किन के लिए फेस पैक के तौर पर भी कर सकते हैं। 
  • खुबानी का फेस पैक बनाने के लिए 1 पीस खुबानी लेकर इसे मिक्सर-ग्राइंडर में पीस लें। 
  • पीसी हुई खुबानी में थोड़ा सा शहद और गुलाब जल अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं। 
  • जब पेस्ट फेस पैक की तरह पूरी तरह से घुल जाए तो इसे अच्छे से गर्दन और चेहरे पर लगाएं। 
  • 10 से 15 मिनट तक खुबानी के फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में गीले कॉटन बॉल का इस्तेमाल करके इसे चेहरे से धीरे से क्लीन करें। 
  • स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए आप सप्ताह में 2 से 3 बार खुबानी के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

चेहरे पर खुबानी लगाने के फायदे

खुबानी में पाया जाने वाला विटामिन सी स्किन को डीप क्लीन कर ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। 

खुबानी त्वचा को कोमल बनाने वाला एजेंट है। इसके पोषक तत्व स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। 

खुबानी का फेस पैक स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को सोंखने में मदद करते हैं, जिससे पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा पाया जा सकता है। 

खुबानी में एक्सफोलिएंट गुण सतह से गंदगी और मृत त्वचा को हटाते हैं, रोमछिद्रों को खोलते हैं जिससे झुर्रियों और झाइयों से राहत मिलती है। 

Pic Credit: Freepik.com

 

 

 

Read Next

होठों में सुन्नपन या झुनझुनी क्यों होती है? जानें इसका कारण और इलाज

Disclaimer