अगर आपको डेट पर जाना हो, तो आप कभी भी ऑयली और रूखे चेहरे के साथ नहीं जाना चाहेंगे। मगर ज्यादातर इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं या कई बार उन्हें पता ही नहीं होता है कि उनकी त्वचा को किस तरह के देखभाल की जरूरत है। दरअसल पुरुषों की त्वचा महिलाओं से बहुत अलग होती है इसलिए पुरुषों की त्वचा को अलग तरह से देखभाल की जरूरत पड़ती है। डेट पर जाने से पहले अगर आप इन टिप्स को फॉलो करें, तो बस 5 मिनट में आपके चेहरे पर आएगा जबरदस्त ग्लो और निखार।
स्टेप 1- चेहरे की सफाई
सबसे पहले अपने चेहरे को किसी माइल्ड फेसवॉश से अच्छी तरह धोएं ताकि चेहरे पर जमी धूल, मिट्टी और पॉल्यूशन के माइक्रो कण बाहर निकल जाएं और चेहरा अच्छी तरह साफ हो जाए। फेसवॉश बहुत हार्श नहीं होना चाहिए क्योंकि ये आपकी त्वचा को ड्राई बना देता है।
इसे भी पढ़ें:- बदलते मौसम में कैसे करें त्वचा की देखभाल? ये हैं 15 बेस्ट टिप्स
टॉप स्टोरीज़
स्टेप-2 स्क्रब करें
चेहरे को अच्छी तरह धुलने के बाद स्क्रब पेस्ट से अपने चेहरे को स्क्रब करें। इसके लिए थोड़ा सा फेस स्क्रब लें और इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से रगड़ते हुए लगाएं। स्क्रब करने से आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स निकल जाएंगी और चेहरे की ड्राईनेस खत्म हो जाएगी। आंखों के आस-पास स्क्रब न लगाएं क्योंकि आंखों के आस-पास की त्वचा ज्यादा सेंसिटिव होती है। स्क्रबिंग के बाद चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
स्टेप-3 चेहरे को सुखाएं
स्क्रबिंग के बाद चेहरे को मुलायम फेस टॉवेल से अच्छी तरह सुखाएं। इसके बाद आंखों के नीचे के हिस्से में अंडर आई क्रीम लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। अंडर आई क्रीम का ज्यादा इस्तेमाल आपके चेहरे को ऑयली बना सकता है इसलिए इसे कम मात्रा में ही लें।
स्टेप-4 फेस क्रीम लगाएं
अंडर आई क्रीम के बाद आपको बाकी बचे चेहरे पर फेस क्रीम लगाना है। इसके लिए कोई अच्छा मॉश्चराइजर या फेस क्रीम लें और उसे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। मॉश्चराइजर या फेस क्रीम चुनते समय ध्यान दें कि ये नॉन ग्रीसी होना चाहिए यानि इसमें ऑयल की मात्रा न हो या बहुत कम हो, जिससे कि चेहरे पर चिपचिपाहट न आए।
इसे भी पढ़ें:- घर पर बनाकर अपनाएं ये 2 नुस्खे, ग्लो से चमक उठेगा चेहरा
स्टेप-5 फेस पाउडर का इस्तेमाल
अगर मॉश्चराइजर लगाने के बाद आपका चेहरा चिपचिपा या ऑयली है, तो इस पर कोई माइल्ड फेस पाउडर का भी इस्तेमाल करें। पाउडर लगाने के लिए अगर आप पफ का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे चेहरे पर सभी जगह पाउडर की मात्रा ठीक रहती है और पाउडर चेहरे पर ईवन नहीं लगता है।
अब आप डेट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। और हां! अपना पसंदीदा परफ्यूम लगाना न भूलें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care In Hindi