ठंड में बाजरे के आटे से बनाएं बेहतरीन फेसपैक, चेहरे पर आएगा निखार और दूर होंगी ठंड की कई समस्याएं

बाजरा फेसपैस स्किन पर निखार लाने में आपकी मदद कर सकता है। सर्दियों में यह आपके लिए अधिक फायदेमंद है। जानते हैं इस्तेमाल करने का तरीका-
  • SHARE
  • FOLLOW
ठंड में बाजरे के आटे से बनाएं बेहतरीन फेसपैक, चेहरे पर आएगा निखार और दूर होंगी ठंड की कई समस्याएं


सर्दियों में बाजरे का इस्तेमाल कई लोग करते हैं। बाजरे की रोटी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजारा आपकी स्किन पर भी निखार ला सकता है? जी हां, सर्दियों में बाजरा का फेसपैस स्किन की कई परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। इससे आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण आपकी स्किन को चमकदार बना सकते हैं। आज हम इस लेख में बाजरा का फेसपैक बनाने का तरीका बताने जाएंगे, जिससे आप सर्दियों में स्किन पर निखार ला सकते हैं। आइए जानते हैं सर्दिओं में स्किन पर कैसे लाएं निखार?

बाजरे के आटे का फेस पैक  

आवश्यक सामग्री 

  • बाजरे का आटा - 2 चम्मत
  • गुलाब जल -1 /2 चम्मच 
  • कच्चा दूध -1 /2 कप 

विधि

  • बाजरे का फेसपैक तैयार करने के लिए 1 कटोरी लें। इसमें बाजरे का आटा डालें। 
  • अब इसमें कच्चा दूध डालकर पेस्ट तैयार करें। 
  • जब दोनों सामाग्री अच्छे से मिल जाए, तो इसमें गुलाबजल मिक्स कर लें।
  • तैयार फेसपैक को अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है।

बाजरे का फैसपैक लगाने का तरीका

  • बाजरे के फेसपैक को आप क्लींजर की तरह अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। 
  • इसके अलावा इसे फेसपैक को अपने गर्दन और चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। 
  • फिर कम से कम 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ कर लें। 
  • जब आपके चेहरे से फेसपैक सूख जाए, तो इसपर पानी स्प्रे करके गीला करें। 
  • अब हल्के हाथों से क्लॉक वाइज चेहरे की मसाज करते हुए पैक को हटाने की कोशिश करें। 
  • यह फेसपैक आपके चेहरे पर स्क्रब की तरह काम कर सकता है। 
  • इससे सर्दियों में चेहरे की डेड स्किन निकल सकती है। 
  • इस फैस का इस्तेमाल आप सप्ताह में 1 बार कर सकते हैं। 

स्किन को बाजरे से होने वाले फायदे

सर्दियों में बाजरा आपको काफी आसानी से मिल जाएगा। इस सीजन में आपकी स्किन पर काफी ज्यादा परत जम जाती है। बाजरे के आटा आपकी डेड स्किन को चेहरे से निकालने में मददगार हो सकता है। सर्दियों में आपकी स्किन पर निखार लौटाने में मददगा हो सकता है। इससे ब्लैकहेड्स की परेशानी भी दूर हो सकती है। 

बाजरा फेसपैक से स्किन को होने वाले फायदे

  • सर्दियों में लोग अपने स्किन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में इस सीजन में टैनिंग की परेशानी भी हो सकती है। बाजरे के फेसपैक से आप टैनिंग की परेशानी को दूर कर सकते हैं। 
  • सर्दियों में डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में बाजरे का फेसपैक आपकी मदद कर सकता है। 
  • यह स्किन पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है। 
  • बाजरे का फेसपैक स्किन को पोर्स को अच्छे से साफ करने में आपकी मदद कर सकता है। 
  • इससे आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार आएगा। साथ ही इससे साइड-इफेक्ट होने का खतरा कम रहता है। 
  • संवेदनशील स्किन वालों के लिए बाजरे का फेसपैक काफी असरकारी साबित हो सकता है। 
  • इसके अलावा बाजरे के इस फेसपैक में कच्चे दूध का मिश्रण होता है, जो आपके चेहरे पर क्लींजर की तरह कार्य कर सकता है। 
  • इसके इस्तेमाल से एजिंग की परेशानी दूर होगी। इससे आपकी स्किन फ्रेश और जवां दिख सकती है। 
  • वहीं, इस फेसपैक में गुलाबजल का भी मिश्रण होता है, जो आपके लिए एक बेहतर टोनर हो सकता है। 
  • गुलाबजल का मिश्रण स्किन से झुर्रियां को कम कर सकता है।  

सर्दियों में स्किन की परेशानियों को कम करने के लिए आप बाजरे का फेसपैक यूज कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन अधिक सेंसटिव है, तो एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही इस पैक का इस्तेमाल करें। 

Read Next

अपनी स्किन टाइप के अनुसार सर्दियों में इस्तेमाल करें कोल्ड क्रीम, जानें इसे लगाने का सही समय और तरीका

Disclaimer