
राणा दग्गुबाती का नया लुक सामने आया है जो फिल्म के अपकमिंग सीक्वल को लेकर आपकी बेसब्री और बढ़ा सकता है। भल्लाल देव अपने लुक की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
साल 2015 की सबसे हिट फिल्म 'बाहुबली' राणा दग्गुबाती यानी भल्लाल देव का रोल तो हर किसी को याद होगा, जिसमें उनकी फिटनेस की काफी तारीफ हुई थी। बाहुबली के फैंस अब दूसरे दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी कहा है कि बाहुबली पार्ट टू पहले से कहीं बेहतर है। 'बाहुबली' के भाई भल्लाल देव की बॉडी पहले से ही काफी अच्छी थी लेकिन वो दूसरे पार्ट के लिए और कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राणा दग्गुबाती का नया लुक सामने आया है जो फिल्म के अपकमिंग सीक्वल को लेकर आपकी बेसब्री और बढ़ा सकता है। भल्लाल देव अपने लुक की पहली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
इसे भी पढ़ें : बॉडी बिल्डिंग स्टेरॉयड दिल के लिए हैं खतरनाक
इस बार दूसरे कलाकारों से अलग भल्लाल देव की फिटनेस आपको काफी आकर्षित करने वाली है। इस फिल्म में वो पहले से कहीं ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। वैसे फिल्म में भल्लाल देव का किरदार भी कुछ ऐसा ही है, जो सांड़ को उठाकर पटक देता है। इस सीक्वल में यह किरदार अब और दमदार नजर आएगा। एक बात जो शायद आपको अविश्वसनीय लगेगी लेकिन यह बिल्कुल सही है कि इस राणा ने अपनी फिटनेस के लिए इस बार 25 किलो वेट प्ले किया है। दग्गुबाती के ट्रेनर ने इंस्टाग्राम पर इस विडियो को शेयर भी किया है। इस विडियो को देखने के बाद आपको खुद को फिट रखने की प्रेरणा जरूर मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: सनी देओल की 60 की उम्र में 30 जैसी फिटनेस का क्या है राज! जानिए
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Celebrity Fitness In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।