आधुनिक जीवन शैली में कमर दर्द एक गंभीर समस्या बन गई है। अधिकतर लोग दर्द से राहत पाने के लिए पीठ के निचले हिस्से में स्टीरॉयड्स सुई का सहारा लेते हैं। लेकिन अब इससे निजात पाने के लिए मरीजों को स्टीरॉयड्स की सुई लेने या उसके साइड इफेक्ट झेलने की जरूरत नहीं होगी।
वैज्ञानिकों ने एक प्रयोग के बाद कमर दर्द का प्रभावी और कारगर विकल्प खोजने में कामयाबी पा ली है। हाल में हुए एक शोध में सेलाइन की सुई को लोअर बैक पेन से आराम के लिए स्टीरॉयड्स की सुई से भी असरदार माना गया है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के शोध के अनुसार, रीढ़ की हड्डी से जुड़े दर्द के उपचार में 50 सालों से भी अधिक समय से इस्तेमाल होने वाले स्टीरॉयड्स की सुई के इस विकल्प की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपको स्टीरॉयड्स के साइड इफेक्ट से निजात दिला सकता है।
शोधकर्ता प्रोफेसर स्टीवन कोहेन ने डेलीमेल को बताया कि हड्डियों की खाली जगह में इस सुई को लगाने से जगह भर जाती है जिससे राहत मिलती है। स्टीरॉयड की सुई से भी इतना प्रभाव हमें नहीं दिखा। उन्होंने दावा किया कि सेलाइन की सुई के प्रयोग से अगर दर्द दोबारा लौटता भी है तो यह मान सकते हैं कि शरीर में स्टीरॉयड की मात्रा कम करने में मदद मिल सकती है।
शोधकर्ताओं का मानना है कि प्रचलित स्टेरॉयड सुई के इस्तेमाल से कमर दर्द से तुरंत राहत तो मिलती है लेकिन यह शरीर के हार्मोनल संतुलन को बिगाड़ता है, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है और लिवर, किडनी व हड्डियों से जुड़ी कई समस्याओं की वजह हो सकता है।
सेलाइन की सुई इस मामले में पूरी तरह सुरक्षित है। प्रोफेसर कोहेन का दावा है कि जल्द ही कमर दर्द से आराम के लिए स्टीरॉयड की सुई का इस्तेमाल खत्म हो सकता है और स्टीरॉयड की सिर्फ छोटी डोज की जरूरत हो सकती है।
Read More Health News In Hindi