बच्‍चे डाल सकते हैं माता-पिता के रिश्‍तों में दरार

बच्‍चे के आने के बाद दंपति 'बेबी क्‍वेक' सिंड्रोम की गिरफ्त में आ जाते हैं और उनका रिश्‍ता बिखरने लगता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्‍चे डाल सकते हैं माता-पिता के रिश्‍तों में दरार


bacche daal sakte hai maata peeta ke rishte me darar

कहते हैं बच्‍चे की किलकारियां गूंजने के बाद घर का माहौल बदल जाता है। पति-पत्‍नी का रिश्‍ता पहले से भी मजबूत बन जाता है। लेकिन एक नए अध्‍ययन में शोधाकर्ताओं ने इस बात को गलत ठहराया है। उनके मुताबिक, बच्‍चे के जन्‍म के बाद पति-पत्‍नी के रिश्‍ते में दूरियां पैदा होने लगती हैं।

 

ब्रिटिश चैरिटी संस्‍था 'वन प्‍लस वन' के अध्‍ययन में बताया गया है कि बच्‍चे के घर आने के बाद दंपति 'बेबी क्‍वेक' सिंड्रोम की गिरफ्त में आ जाते हैं। इसकी वजह से उनका रिरश्‍ता बिखारने लगता है।

 

विशेषज्ञों के मुताबिक बच्‍चे की जिम्‍मेदारी उठाना आसान काम नहीं होता। इस कारण उन्‍हें अंतरंग पल बिताने का मौका कम मिलता है। लिहाजा उनमें चिड़चिड़ाहट पैदा होती है और रिश्‍ता बिगड़ने लगता है।

 

कुछ मामलों में तलाक तक की नौबत तक आ जाती है। 1,400 दंपति पर किए गए अध्‍ययन में दो-तिहाई जोड़ों ने स्‍वीकार किया कि अभिभावक बनने के बाद वह उन्‍हें अपने रिश्‍ते की फिक्र सताने लगती है।

 

Read More Articles on Health News in hindi.

Read Next

व्यायाम से काबू होता है स्पैस्टिसिटी

Disclaimer