बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, तेजी से होगी हेयर ग्रोथ

Ayurvedic Remedies To Control Hair Loss And Regrowth: बालों का झड़ने से रोकने और हेयर ग्रोथ के लिए इन उपायों को करें।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों का झड़ना रोकने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, तेजी से होगी हेयर ग्रोथ


Ayurvedic Remedies To Control Hair Loss And Regrowth: बाल झड़ना एक आम समस्या है। ये समस्या तब और गहरा जाती है जब इसकी जगह नए बाल नहीं उगते है। कई बार कम बालों की वजह से आत्मविश्वास में कमी भी होने लगती है। ये समस्या पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और कई बार गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी होती है। कई लोग बालों की ग्रोथ को बढ़ाने और झड़ते बालों की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में बालों को तेजी से बढ़ाने और झड़ना रोकने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपायों की मदद ली जा सकती है। इन उपायों को करने से बाल तेजी से बढ़ेंगे और झड़ना भी कम होंगे। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

मेथी के बीजों को भिगोकर लगाएं

बालों को झड़ने से रोकने और तेजी से बाल बढ़ाने के लिए मेथी के बीजों को रातभर के लिए भिगो दें। सुबह उठकर इन बीजों को पीसकर इसका पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को स्कैल्प पर 1/5 घंटे के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये पेस्ट बालों को बढ़ाएगा और झड़ने से भी रोकेगा।

आंवला पाउडर

आंवला पाउडर बालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसको बालों में लगाने से बालों की गुणवत्ता बढ़ने के साथ डैंड्रफ को भी आसानी से दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 5 से 6 चम्मच आंवला पाउडर को लेकर पानी मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर 20 से 25 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें।

amla

नीम के पत्तों का पानी

नीम के पत्तों बालों से जुड़ी कई समस्याओं को आसानी से दूर करते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें। अब इस पानी को छानकर ठंडा होने दें। फिर इस पानी से बालों को धोएं। ऐसा करने से बाल झड़ना कम होंगे।

इसे भी पढ़ें- चावल के आटे से चेहरा कैसे साफ करें? जानें 4 तरीके, जिनसे मिलेगी बेदाग और ग्लोइंग स्किन

गुड़हल के फूलों का तेल

बालों को झड़ने से रोकने के लिए और तेजी से नए बाल उगाने के लिए गुड़हल के फूल को तेल में लेकर उबाल लें। अब इस तेल को छानकर इस तेल से बालों की मालिश करें। ऐसा करने से बाल बढ़ने शुरू होंगे और बालों का टूटना भी कम होगा।

रीठा

रीठा की मदद से भी बालों को झड़ने से रोकने के साथ बालों को उगाने में भी मदद हो सकती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1/2 लीटर पानी में कुछ रीठा बॉल को डालकर अच्छे से उबाल लें। अब इसे ठंडा होने के लिए रात भर के लिए रख दें। सुबह इस पानी बालों को धोएं। ऐसा करने से बाल झड़ना रोकेगा और बाल भी तेजी से बढ़ेंगे।

बालों का झड़ना रोकने और हेयर ग्रोथ के लिए इन आयुर्वेदिक उपायों की मदद ली जा सकती है। हालांकि, ध्यान रखें बाललों पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

हल्दी और दालचीनी हेयर मास्क से मिलेगा डैंड्रफ से छुटकारा, जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका

Disclaimer