बवासीर एक ऐसी समस्या है, जिसमें लोगों को बहुत ही कष्ट का सामना करना है। इस बीमारी की वजह से व्यक्ति के एनस के अंदर और बाहरी हिस्से की शिराओं में सूजन आ जाती है। इस वजह से गुदे का अंदरुनी हिस्सा बाहर आ जाता है। वहीं, कुछ लोगों में मस्से जैसा बन जाता है। जिसमें कई बार ब्लड भी निकलने लगता है। इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आप आयुर्वेद में मौजूद कुछ उपायों का सहारा ले सकते हैं। सिरसा के आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉक्टर श्रेय शर्मा का कहना है कि आयुर्वेद में बवासीर के मस्सों का इलाज कई तरह से किया जा सकता है। हालांकि, इसके लिए सबसे पहले मरीज को एक्सपर्ट के सही सलाह की जरूरत होती है। वहीं, आपको बवासीर किन कारणों से हुआ है इसके बारे में जरूर जानें, ताकि उन कारणों को खत्म कर बवासीर की परेशानी से राहत पा सकें।
आयुर्वेद में बवासीर के मस्से होने के कारण
आयुर्वेदाचार्य का कहना है कि आयुर्वेद में बवासीर के मस्से होने के तीन प्रमुख कारण होते हैं। सबसे पहला कारण लाल मिर्च का अधिक सेवन, दूसरा कारण चाय का अधिक सेवन करना और तीसरा कारण है कब्ज होने पर मल त्यागने के दौरान काफी ज्यादा जोर लगाना।
डॉक्टर श्रेय शर्मा का कहना है कि अगर आप ज्यादा जोर लगाते हैं, तो ब्लड की नालिकाओं पर दबाव पड़ने लगता है। जिसके कारण यह फटकर मस्से के रूप में परिवर्तित हो जाती हैं। इसलिए अगर आपको कब्ज की परेशानी हो गई है, तो मल त्यागते समय ज्यादा दोर न लगाएं। इससे मस्सा बनने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। कब्ज से राहत पाने के लिए डॉक्टर से सलाह लें और अपना उपचार कराएं। ताकि बवासीर की परेशानी से बचा जा सके।
इसे भी पढ़ें - तुलसी के नुकसान : अधिक मात्रा में तुलसी का सेवन करने से हो सकते हैं ये 5 नुकसान
बवासीरे के मस्से हटाने के आयुर्वेदिक नुस्खे (Ayurveda Remedies for Anus Warts)
1. नमक और फिटकरी का करें इस्तेमाल
आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि अगर आप बवासीर की समस्या में मस्सों को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए नमक और फिटकरी को मिक्स करके गर्म पानी में डालें। लेकिन ध्यान रखें कि फिटकरी को मिक्स करने से पहले इसे शुद्ध करने की आवश्यकता है। फिटकरी को शुद्ध करने के लिए सबसे पहले तवे पर इसे गर्म करें और पीस लें। अब इसे आप नमक के साथ मिक्स कीजिए और गुनगुने पानी में डाल दीजिए। इसके बाद आप इस पानी में कुछ समय के लिए बैठ जाएं। ऐसा करने से बवासीर के मस्से नर्म होंगे और धीरे-धीरे यह टूटकर गिर जाएंगे। आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि यह मस्से की परेशानी को दूर करने का सबसे अच्छा उपचार है।
2. त्रिफला का पानी
नमक और फिटकरी के पानी के अलावा आप त्रिफला के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए त्रिफला को पानी में अच्छे से उबाल लें। अब इसे सहन करने योग्य पानी में मिक्स करके उस पानी में बैठ जाएं। इस पानी में कम से कम 10 से 15 मिनट बैठें। ऐसा करने से मस्सा नर्म होगा।
3. सरसों का तेल
इसके अलावा आप सरसों का तेल भी मस्से पर लगा सकते हैं। बवासीर की परेशानी होने पर सरसों तेल को हल्का सा गर्म करें। अब इस तेल को अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे मस्सा नर्म होगा।
इसे भी पढ़ें - बवासीर में गिलोय के फायदे: पाइल्स की समस्या में कितना फायदेमंद है गिलोय? एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इसका सेवन
4. हल्दी
बवासीर के मस्सों से राहत पाने के लिए आप हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी में एंटी-सेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होता है, जो बवासीर की परेशानी को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। बवासीर के मस्सों को दूर करने के लिए आप हल्दी का पेस्ट भी लगा सकते हैं। हालांकि, इसका किस तरह से इस्तेमाल करना है। इसके लिए एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें।
5. नीम के कोमल पत्ते और घी
नीम नर्म पत्ते और घी को मिक्स करके भी आप बवासीर के मस्से पर लगा सकते हैँ। इससे मस्से की परेशानी दूर होगी। साथ ही बवासीर की अन्य समस्याओं से भी आराम मिल सकता है।