
Ayurveda OPD Started in Delhi Safdarjung hospital: देश की राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मरीज आयुर्वेदिक पद्धति से अपना इलाज करवा सकेंगे। सफदरजंग अस्पताल में आयुर्वेदिक ओपीडी के लिए एक विशेष केंद्र की शुरुआत की गई है। सफदरजंग अस्पताल में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) ने इस एकीकृत चिकित्सा केंद्र को शुरू किया है। अब एम्स की तरह सफदरजंग अस्पताल में एलोपैथिक के अलावा मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से अपना इलाज करवा सकेंगे।
7 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सदर जंग अस्पताल में आयुर्वेदिक ओपीडी की शुरुआत की थी। आयुर्वेदिक ओपीडी का उद्घाटन करते समय मनसुख मंडाविया ने कहा इसका मकसद एलोपैथी के साथ-साथ भारत की पुरानी चिकित्सा पद्धति का उपयोग भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि सफदरजंग में आयुर्वेदिक ओपीडी की शुरुआत होने के बाद लोगों के बीच इसका भरोसा और भी ज्यादा बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ेंः शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित करती है टीबी, डॉक्टर से जानें बचाव के तरीके
वहीं, इस खास मौके पर केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा था कि भारत में स्वास्थ्य का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना के बाद लोगों के बीच आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का महत्व बढ़ रहा है। ऐसे में इस सफदरजंग अस्पताल में आयुर्वेदिक ओपीडी की शुरुआत लोगों की ज्यादा मदद कर पाएगी।
Today Dr Mansukh Mandaviya, MoHFW
— VMMC & Safdarjung Hospital (@SJHDELHI) February 7, 2023
& Shri Sarbananda Sonowal, Min of AYUSH jointly inaugurated the Dept of Integrative Medicine @SJHDELHI
& @AIIA_NDelhi in august presence of @DrBharatippawar MoS, MoHFW & @DrMunjparaBJP MoS AYUSH. Dr BL Sherwal, MS welcomed the dignitaries pic.twitter.com/lsNuTGBxg9
आयुर्वेदिक मेडिकल डिस्पेंसरी भी होगी शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सफदरजंग अस्पताल में आयुर्वेदिक ओपीडी की शुरुआत होने के बाद मरीजों के इलाज के लिए कर्मा फैसिलिटी, आयुर्वेदिक मेडिकल डिस्पेंसरी की भी शुरुआत की जाएगी। आयुर्वेदिक मेडिकल डिस्पेंसरी की शुरुआत ओपीडी में मरीजों की संख्या को देखने के बाद लिया जाएगा।
अपॉइंटमेंट के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस
सफदरजंग अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को आयुर्वेदिक ओपीडी के लिए अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी। आयुर्वेदिक ओपीडी में अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा।
सबसे पहले दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट health.delhigovt.nic.in पर जाएं।
आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने ONLINE OPD REGISTRATION का ऑप्शन आएगा।
रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन खुलने के बाद आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगीः
नाम
लिंग
मोबाईल नंबर
ईमेल आईडी
पता
राज्य
पिन कोड
सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने कैप्चा कोड आएगा। कैप्चा कोड भरने के बाद समिट का बटन क्लिक कर फॉर्म जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ेंः स्कूल में अचानक चिल्लाते हुए बेहोश हुईं कई लड़कियां, मनोचिकित्सक से जानें ऐसा होने के कारण
ये पूरा प्रोसेस होने के बाद ओपीडी के लिए आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब आपको वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद आप अपना ओपीडी कार्ड डाउनलोड कर निर्धारित तिथि पर अस्पताल में डॉक्टर से मुलाकात कर इलाज करवा सकते हैं।
Pic Credit: Freepik.com