रोजाना मेकअप करने से चेहरे की त्‍वचा को होता है नुकसान, इसलिए सप्‍ताह में एक दिन मेकअप से रहें दूर

क्‍यों रोजाना मेकअप आपकी त्‍वचा के लिए नुकसानदेह है, जानिए क्‍या कहता है नया शोध।
  • SHARE
  • FOLLOW
रोजाना मेकअप करने से चेहरे की त्‍वचा को होता है नुकसान, इसलिए सप्‍ताह में एक दिन मेकअप से रहें दूर

women doing makeupमेकअप के बिना महिलायें शायद ही किसी पार्टी में जायें, और तो और कुछ महिलायें मेकअप के बिना बाहर जाने के बारे में सोच भी नही सकती हैं। लेकिन रोज-रोज मेकअप करने से आपकी त्‍वचा को नुकसान हो सकता है। नये शोध में यह बात सामने आयी है कि लगातार मेकअप आपकी चेहरे की त्‍वचा के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

 


जो महिलायें भारी मेकअप करती हैं उनकी त्‍वचा को ज्‍यादा नुकसान होता है। इससे त्‍वचा की समस्‍यायें बढ़ने की संभावना ज्‍यादा होती है। मेकअप के दौरान फाउंडेशन, पॉवडर, मॉइश्‍चराइजर आदि प्रयोग करने से चेहरे की त्‍वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और त्‍वचा को खुली हवा नही मिलती।

 


लंदन की संस्‍था बॉयो2यू ऑर्गेनिक सीबकथॉर्न स्किनकेयर द्वारा किये गये शोध में यह बात सामने आयी है। त्‍वचा विशेषज्ञों के अनुसार सप्‍ताह में एक दिन मेकअप नही करने से त्‍वचा अधिक बेहतर और जीवंत हो सकती है और यदि आप सातों दिन चेहरे का मेकअप करते हैं तो आपकी त्‍वचा को ज्‍यादा नुकसान होता है, इसलिए सप्‍ताह में एक दिन मेकअप से करने से बचना चाहिए।


बॉयो2यू ऑर्गेनक सीबकथॉर्न स्किनकेयर की संस्‍थापक रीता स्‍ट्रेजिंस्‍का के अनुसार, त्‍वचा की सुरक्षा और उसे जीवंत रखने के लिए महिलाओं को सप्‍ताह में एक दिन अपनी त्‍वचा को मेकअप से दूर रखना चाहिए। उनका कहना है कि इस तरह से हफ्ते में एक बार त्‍वचा को खुली हवा मिलती है।

 

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

वैज्ञानिक बना रहे हैं ऐसी दवा जिसके इस्‍तेमाल से कम हो जाएगा हार्ट अटैक का खतरा

Disclaimer