आॅयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है एवॉकाडो, पिंपल्स और डार्कनेस भी होती है दूर

ऑयली स्किन को अन्य तरह की स्किन की अपेक्षा ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। क्योंकि इस पर धूल व गंदगी बहुत जल्दी जमती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
आॅयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है एवॉकाडो, पिंपल्स और डार्कनेस भी होती है दूर


ऑयली स्किन को अन्य तरह की स्किन की अपेक्षा ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है। क्योंकि इस पर धूल व गंदगी बहुत जल्दी जमती है। जिसकी वजह से पिंपल व अन्य तरह की समस्या हो सकती है। जब त्वचा में तेल ग्रंथियां ज्यादा होती हैं या ये ग्रंथियां अदिक प्रभावशील होती हैं, तो त्वचा तैलीय हो जाती है। ऐसी त्वचा चमकती है और इसके रोमछिद्र भी अधिक खुले और बढ़े हुए नजर आते हैं। तैलीय त्वचा को सामान्य त्वचा की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इस प्रकार की त्वता में मुहासे होना भी आम बात है। लेकिन आप अपनी तैलीय त्वचा की देखभाल घर बैठे भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर तैलीय त्वचा की केयर करने के कुछ आसान तरीके—

ऑयली त्वचा के लिए अन्य नुस्खे

  • तैलीय ग्रंथियों को संतुलित करने के लिए फाइबर युक्त भोजन लें तथा सलाद को अपने दिनचर्या में शामिल करें।
  • नीम की पत्तियों को उबालकर छान लें। इस पानी को टोनर की तरह चेहरे पर लगाएं।
  • चंदन पाउडर और पपीते का पैक बनाकर चेहरे पर लगाना भी फायदेमंद रहेगा।
  • जब भी बाहर निकलें, चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाकर निकालें। इससे धूल-मिट्टी से त्वचा को बचाना आसान हो जाएगा।
  • खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाएं और उसे ठंडे पानी से धो लें।
  • चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब वह सूख जाए तो उसे बेसन के आटे से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें : किडनी स्टोन को जड़ से काटता है सिंहपर्णी फूल, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

  • चेहरे से अधिक तेल को कम करने के लिए चावल के आटे में पुदीने का अर्क तथा गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं। इसे हल्के हाथों से गोलाई में घुमाते हुए चेहरे पर लगाएं। फिर कुछ देर बाद सादे पानी से धो लें।
  • केवल ऑयली त्वचा के लिए ही बनाया गया क्रीम या लोशन ही लगाएं।
  • सेब और नींबू का रस एक मात्रा में मिलाएं और इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक के लिए लगाएं। यह आपकी त्वचा को बिल्कु्ल निखार देगा।
  • अपने पर्स में गुलाब व लैवेंडर बेस वाला स्किन टॉनिक रखें। इसके अलावा वेट टिश्यू भी रखें। ताकि चेहरे पर जमा धूल-मिट्टी को हटा सकें।
  • रात को सोने से पहले त्वचा साफ करना न भूलें। इससे त्वचा पर मुंहासे व ब्लैक हेड्स नहीं बनेंगे।
  • ऑयली स्किन वालों को तनावमुक्त रहना चाहिए। क्योंकि तनाव ऑयली स्किन को प्रभावित करता है। तनावमुक्त रहने के लिए आप योग तथा मेडिटेशन का सहारा ले सकती हैं।
  • त्वचा के सीबम ऑयल को नियंत्रित करने के लिए अधिक तेल-मसालेदार भोजन का सेवन न करें।
  • विटामिन सी से भरपूर नीबू, संतरा और आंवला आदि की मात्रा अपने भोजन में बढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें : मुंहासों, बुखार और मसूड़े के रोगों में फायदेमंद है गेंदे का फूल, ऐसे करें प्रयोग

  • टमाटर ऑयली स्किन पर एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है। रुई में इसके रस को लेकर चेहरे पर हल्के-हल्के मलने से त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल बाहर निकलता है।
  • संतरे के रस को निकाल कर फ्रिज में जमा लें। इस क्यूब को अपने चेहरे पर मलें। ये चेहरे की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है।
  • हफ्ते में एक बार लाइट स्क्रब का इस्तेमाल करें क्योकि ऑयली त्वचा की क्लींजिंग अहम होती है। क्लींजिंग से त्वचा पर जमी धूल-मिट्टी,मेकअप, डेड सेल्स (मृतकोश) हट जाते हैं और त्वचा के छिद्र साफ हो जाते हैं। इस तरह आप ब्लैक हेड्स जैसी समस्या से भी बचा जा सकता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

Cure Stomach Acidity with Carom Seeds and Black Salt

Disclaimer