गेंदे के खूबसूरत लाल-पीले और नारंगी फूल आपने भी देखे होंगे। आमतौर पर इन फूलों का इस्तेमाल आप सजावट या पूजा आदि में करते हैं। मगर आपको बता दें कि गेंदे के फूल में ऐसे कई तत्व होते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं। गेंदे के फूल में जीवाणुरोधी, सूजनरोधी, विषाणुरोधी और एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं इसलिए गेंदे का उपयोग दवा के रुप में किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि किन समस्याओं में आपके लिए फायदेमंद होगा गेंदे का फूल।
बुखार में है फायदेमंद
मौसम बदलने के कारण अक्सर जुकाम-बुखार जैसी समस्याएं होती रहती हैं। गेंदे के फूल का उपयोग आप बुखार को ठीक करने के लिए भी कर सकते हैं। गेंदे के फूल में एंटी- बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं इसलिए गेंदे के फूलों की चाय पीने से बुखार ठीक हो जाता है। इसकी चाय पीने से वायरल के लक्षण जैसे कांपना, संवेदनशीलता, बहुत ज्यादा ठंड लगना आदि में भी राहत मिलती है।
इसे भी पढ़ें:- पेट दर्द, भारीपन और कब्ज से तुरंत आराम दिलाते हैं ये 5 आयुर्वेदिक नुस्खे
टॉप स्टोरीज़
वजाइनल इंफेक्शन को ठीक करे गेंदा
गेंदे के फूल से वजाइनल इंफेक्शन को भी दूर किया जा सकता है। समस्या होने पर फूल की पंखुड़ी को थोड़े से पानी में अच्छे से उबाल कर बाथटब के पानी में मिला लें। गेंदे के फूल में एंटीबैक्टीयल और एंटी-फंगल गुण होते हैं इसलिए बाथटब में मिला यह पानी संक्रमण को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा यह मूत्राश्य के संक्रमण और बावसीर को ठीक करने में भी मदद करता है।
मसूड़ों और मुंह की समस्याओं में फायदेमंद
गेंदे के फूल का प्रयोग आप मुंह और मसूड़ों की समस्याओं में भी कर सकते हैं। दर्दनाक मुंह और पेट के अल्सर के इलाज के लिए साफ पानी के साथ गेंदे का अर्क पीना काफी कारगर होता है। गेंदे का अर्क लसीका प्रणाली को प्रोत्साहित करता है, जिससे वह अल्सर की समस्या को योगदान देने वाले विषाक्त पदार्थों को शरीर से बाहर कर सूजन को कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें:- कैंसर, कब्ज और नींद की कमी को दूर करेगी केले से छिलके की चाय, जानें विधि
जलने-कटने पर गेंदा का फूल
गेंदे के फूल में घाव को जल्दी भरने का गुण होता है इसलिए एक अच्छा एंटीसेप्टिक माना जाता है। गेंदे के फूल का अर्क मामूली जलने, कटने और त्वचा में जलन से जल्दी राहत प्रदान करता हैं। एक शोध के अनुसार, गेंदे के फूल में त्वचा के नए ऊतकों और नए रक्त वाहिकाओं के विकास को बढ़ावा देने की क्षमता होती है। जिससे प्राकृतिक रूप से घाव को तेजी से भरने में मदद मिलती है।
मुंहासों में है फायदेमंद
स्वास्थ्यवर्धक हर्ब गेंदे में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी- इंफ्लेमेंट्री गुण होते हैं इसलिए यह मुंहासों को खत्म करने के लिए उपयोगी होता है। गेंदे के फूल के पेस्ट को चेहरे पर लगाने से त्वचा साफ और खूबसूरत बनती है। मुंहासों पर प्रयोग करने के लिए गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को पीस लें और मुंहासों पर लगाएं। इससे आपको फायदा होगा।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Alternate Therapies in Hindi