आपने शायद पहले कभी केले के छिलके की चाय के बारे में नहीं सुना होगा। नई-नई और खतरनाक बीमारियों के आ जाने से आजकल लोग अपनी हेल्थ को ज्यादा महत्व देने लगे हैं। इसी के साथ तमाम तरह के वैज्ञानिक शोध होते रहते हैं, जिनमें बेहतर जिंदगी के लिए चीजों के अलग-अलग फायदे खोजे जाते हैं। ऐसे ही एक शोध में पाया गया कि केले के छिलका भी उतना ही फायदेमंद है, जितना की केला। आइए आपको बताते हैं कि क्या है केले के छिलके के फायदे और कैसे बनाएं इसे।
क्यों फायदेमंद है केले का छिलका
केले के छिलके में भी केले के गूदे की तरह ही पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है। इसके अलावा केले के छिलके में विटामिन बी-6 और विटामिन बी-12 की मात्रा भरपूर होती है। केले के छिलके में मैग्नीशियम, पोटैशियम, कई प्रोटीन और फाइबर भी होते हैं। इसलिए केले का छिलका भी केले जैसा ही फायदेमंद होता है। केले के छिलके में ल्यूटेनिन होता है, जो एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होता है। ये आंखों को फ्री-रेडिकल्स से बचाता है।
इसे भी पढ़ें:- ये 5 हेल्दी ड्रिंक्स जो ब्लड प्रेशर को रखती है कंट्रोल, नहीं आता हार्ट अटैक
टॉप स्टोरीज़
केले के छिलके की चाय बनाने के लिए सामग्री
- पके केले के छिलके
- दालचीनी की टुकड़ा
- मिठास के लिए एक चम्मच शहद
कैसे बनाएं केले के छिलके की चाय
केले के छिलके की चाय बनाने के लिए आपको ऐसे केले चाहिए, जो पके हुए हों। पके हुए केले के छिलके अपेक्षाकृत मीठे होते हैं और गले होते हैं। इनमें पोटैशियम की मात्रा भी ज्यादा होती है। सबसे पहले केले के छिलकों को धोकर रख लें। अब एक बर्तन में पानी गर्म करें और इसमें छिलकों को डाल दें। पानी में छिलकों को 5-7 मिनट तक मीडियम आंच में उबालें। इसमें एक टुकड़ा दालचीनी डाल दें गैस बंद कर दें। अब 3 मिनट तक इसे ढक कर रखें। इसे छानकर इसमें शहद मिला लें और पिएं।
इसे भी पढ़ें:- डायबिटीज का आयुर्वेदिक इलाज है सदाबहार की पत्तियां, जानें सेवन का तरीका
केले के छिलके की चाय के हैं कई फायदे
केले के छिलकों से बनी ये आयुर्वेदिक चाय बहुत गुणकारी होती है। इसे रेगुलर पीने से आपको कब्ज में राहत मिलती है। पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होने से ये ब्लड प्रेशर को कम करती है और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करती है। इसके अलावा इस चाय की सबसे खास बात ये है कि इसे पीने से आपको नींद बहुत अच्छी और गहरी आती है। दरअसल केले के छिलके में पोटैशियम और मैग्नीशियम होते हैं। ये दोनों तत्व नर्वस सिस्टम को रिलैक्स करने में मदद करते हैं।
एक शोध में पाया गया है कि केले के छिलके से बनी ये चाय कैंसर के खतरे को भी कम करती है। केले के छिलके में पाइफ्लेओलॉल्स और कैरोटीनोइड जैसे पाइटोकेमिकल्स भी पाए जाते हैं, यह ऐसे एंटीऑक्सिडेंट हैं जो कैंसर से लड़ने में आपकी मदद करते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Alternate Therapy in Hindi