Expert

क्या किडनी के मरीज खीरा खा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से

किडनी के मरीजों को स्वास्थ्य और खानपान का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। वहीं, गर्मियों के मौसम में अक्सर लोगों को पानी युक्त फूड्स को खाने की सलाह दी जाती है, लेकिन क्या किडनी के मरीज खीरा खा सकते हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या किडनी के मरीज खीरा खा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से


Kya Kidney Patients Khera Khaa Sakte Hai In Hindi: गर्मियों के मौसम में अक्सर लोगों को पानी से भरपूर खीरे जैसे फूड्स को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है, जिससे शरीर को हाइड्रेट रखने और शरीर में पानी की कमी को दूर करने में मदद मिलती है। इससे गर्मियों में शरीर को डिहाइड्रेशन और कमजोरी होने जैसी समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। लेकिन किडनी जैसी स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियों में खीरा खा सकते हैं? किडनी शरीर के अहम अंगों में से एक है। किडनी की समस्या में अक्सर लोगों को अपने खानपान का खास ध्यान रखने की सलाह दी जाती है और अनहेल्दी फूड्स या लाइफस्टाइल से जुड़ी बुरी आदतों से बचने की भी सलाह दी जाती है। किडनी को हेल्दी रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल जरूर फॉलो करें। ऐसे में आइए जयपुर के डॉ. मेधावी न्यूट्रीफिट की निदेशक एवं वरिष्ठ सलाहकार, डायटिशियन एवं न्यूट्रिशियनिस्ट डॉ. मेधावी गौतम (Dr. Medhavi Gautam, Director and Senior Consultant, Dietitian and Nutritionist, Dr. Medhavi Nutrifit, Jaipur) से जानें क्या किडनी के मरीज खीरा खा सकते हैं?

क्या किडनी के मरीज खीरा खा सकते हैं? - Can Kidney Patients Eat Cucumber?

एक्सपर्ट के अनुसार, किडनी के मरीज खीरा खा सकते हैं, लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में और डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है, जिससे किडनी स्टोन जैसी समस्याओं में लाभ मिलते हैं, लेकिन इसका अधिक सेवन करने से किडनी पर अधिक प्रेशर बढ़ता है, जिसके कारण किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है, साथ ही, ऐसे में किडनी के मरीजों में इससे जुड़ी समस्याओं में बढ़ावा मिल सकता है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में किडनी के मरीजों को अपने खानपान का खास ध्यान रखना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: आपकी किडनी को डैमेज कर सकते हैं ये 5 सप्लीमेंट्स, जानें कैसे

are cucumbers good for kidney patients in hindi 1

किडनी का मुख्य कार्य क्या है? - What Is The Main Function Of Kidney?

किडनी शरीर के ब्लड को डिटॉक्स करने और टॉक्सिन्स को यूरिन के जरिए शरीर से बाहर करने में सहायक है। इससे स्वास्थ्य को हेल्दी रखने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव करने में मदद मिलती है। वहीं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, किडनी ब्लड को फिल्टर करने और इसमें मौजूद वेस्ट को बाहर निकालने में सहायक है, साथ ही, इससे शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा फ्लूइड को बाहर निकालने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा, किडनी शरीर में पानी और नमक को बैलेंस करने में भी सहायक है। 

इसे भी पढ़ें: क्या स्पोर्ट्स ड्रिंक पीने से किडनी को नुकसान होता है? डॉक्टर से जानें जवाब

किडनी के मरीज कैसे और कब करें खीरे का सेवन? - How And When Should Kidney Patients Consume Cucumber?

किडनी के मरीजों को खीरे के सेवन किडनी की स्थिति और डॉक्टर की सलाह अनुसार ही करना चाहिए। इसका सेवन करने से शरीर को हाइड्रेट करने में मदद मिल सकती है। ऐसे में इसका सेवन सलाद के रूप में किया जा सकता है इसके अलावा, खीरे का सेवन खाना खाने से पहले करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में करें। किडनी से जुड़ी किसी भी समस्या से पीड़ित लोगों को इसको ज्यादा नहीं करना चाहिए। इसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो सकता है। ध्यान रहे, किडनी की समस्या से पीड़ित लोगों का खीरा खाना किडनी के स्वास्थ्य की स्थिति पर निर्भर करता है।

निष्कर्ष

किडनी के मरीज खीरे का सेवन कर सकते हैं, लेकिन इसका सेवन करना किडनी के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। ऐसे में इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए। खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है। ऐसे में इसका अधिक सेवन करने के कारण किडनी पर प्रेशर पड़ता है, जिसके कारण लोगों को किडनी से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, पहले से किडनी की समस्या से पीड़ित लोगों के इसका सेवन करने से किडनी की समस्या को बढ़ावा मिल सकता है।

ऐसे में ध्यान रहे, किडनी से जुड़ी कोई भी समस्या होने या पैरों में सूजन आने, त्वचा में खुजली होने या थकाव होने जैसे किडनी की समस्या से जुड़ी लक्षणों को नजरअंदाज बिल्कुल न करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

    किडनी से खराब होने पर लोगों को पैरों और टखनों में सूजन आने, बार-बार पेशाब आने, त्वचा में खुजली होने, रात को सांस फूलने, थकान होने और नींद न आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ये समस्याएं किडनी खराब होने के शुरुआती लक्षणों में से एक हैं। 
  • खाली पेट खीरा खाने के फायदे?

    खाली पेट खीरा खाने से वजन कम करने, कब्ज की समस्या से राहत देने, ब्लड शुगर को कंट्रोल करने, हार्ट को हेल्दी रखने, शरीर को हाइड्रेट रखने, और स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है। इससे स्वास्थ्य को कई लाभ मिलते हैं। 
  • किडनी पेशेंट को क्या परहेज करना चाहिए?

    किडनी के मरीजों को सोडा, कैफीन, अल्कोहल, पोटैशियम युक्त फूड, प्रोसेस्ड फूड और पैकेज्ड फूड्स के सेवन से बचना चाहिए। इसके कारण लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं। 

 

 

 

Read Next

क्या ग्रीन टी में हल्दी डालकर पीना फायदेमंद है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version