World TB Day 2023: नॉर्मल खांसी और टीबी की खांसी में क्या अंतर होता है? जानें कैसे पहचानें

Difference Between Normal Cough and TB Cough: टीबी की खांसी और नार्मल खांसी में क्या अंतर होता है? जानें टीबी के लक्षण।

Written by: Prins Bahadur Singh Updated at: 2023-03-24 14:07

World TB Day 2023: हर साल 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इन दिनों बहुत सारे वायरस और बैक्टीरिया जनित बीमारियां सामने आ रही हैं, जिनमें भी खांसी आती है। ऐसे में किसी व्यक्ति के लिए ये पहचान कर पाना मुश्किल हो सकता है कि उसे खांसी सामान्य कारणों से आ रही है या टीबी के कारण। ध्यान रखें सामान्य बुखार, इन्फेक्शन और सर्दी होने पर आपको खांसी की समस्या हो जाती है। खांसी आने पर आप तमाम तरह के उपायों को अपनाते हैं। अगर लंबे समय तक खांसी बनी रहती है तो इसे नजरअंदाज नही करना चाहिए। लंबे समय तक खांसी आना शरीर की कई अन्य बीमारियों का संकेत हो सकता है। टीबी की बीमारी में भी खांसी को प्रमुख लक्षण माना जाता है। खांसी की समस्या को कोरोना वायरस महामारी से पहले लोग सामान्य समझ बैठते थे लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद से लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की खांसी की समस्या किस वजह से हो रही है, इसकी पहचान कैसे करें। टीबी की बीमारी में आने वाली खांसी और सामान्य खांसी में अंतर कैसे करें। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं नॉर्मल खांसी और टीबी की खांसी में क्या अंतर और इसे कैसे पहचानें।

नॉर्मल खांसी और टीबी की खांसी में अंतर- Difference Between Normal Cough and TB Cough in Hindi

टीबी (Tuberculosis) या तपेदिक की समस्या में भी सबसे प्रमुख लक्षण कफ और खांसी को माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की अगर आपको एक सप्ताह से ज्यादा समय से खांसी की समस्या हो रही है, तो नजरअंदाज नही करना चाहिए। इसकी जांच के बाद एक्सपर्ट डॉक्टर से इलाज जरूर लेना चाहिए। सप्ताह भर से ज्यादा समय से आने वाली खांसी टीबी की खांसी भी हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: क्या होती है टीबी की बीमारी? शरीर में कैसे होती है शुरुआत? जानें आसान भाषा में

नॉर्मल खांसी और टीबी की खांसी में प्रमुख अंतर इस तरह से हैं-

1. कफ के साथ सुबह के समय 15 दिनों से ज्यादा समय तक खांसी आने पर यह टीबी का संकेत हो सकता है। लेकिन 15 दिनों तक बिना कफ वाली खांसी कई अन्य कारणों से भी हो सकती है।

2. लंबे समय से खांसी के साथ खून आने की समस्या को भी टीबी की खांसी का लक्षण माना जाता है। टीबी में खांसी के साथ खून भी आता है।

3. टीबी की समस्या में खांसी के साथ आपको बुखार, ठंड लगने की समस्या भी हो सकती है, लेकिन सामान्य खांसी में ये लक्षण नही दिखाई देते हैं।

4. खांसी आने के साथ आपको भूख में कमी और वजन घटने की समस्या अगर दो सप्ताह से ज्यादा समय से है, तो टीबी का संकेत हो सकता है।

5. टीबी की खांसी में आपको खांसी के साथ बलगम आता है और इसकी वजह से फेफड़ों और नली में तेज दर्द भी हो सकता है।

टीबी के लक्षण- Tuberculosis Symptoms in Hindi

टीबी या क्षय रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया के संक्रमण से फैलता है। इससे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। खांसने, छींकने और बात करते समय निकलने वाले 300 से अधिक ड्रापलेट्स सांस के जरिए इंसान में संक्रमण को फैलाने का काम करते हैं। टीबी की बीमारी में दिखने वाले प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • तीन हफ्ते से ज्यादा समय तक खांसी
  • गंभीर बुखार (ज्यादातर मामलों में शाम को होने वाला बुखार)
  • सीने या छाती में तेज दर्द
  • तेजी से वजन कम होना या अचानक वजन घटना
  • भूख में कमी आना या खाने की इच्छा नहीं होना
  • खांसते समय बलगम के साथ खून आना
  • फेफड़ों में इंफेक्शन की समस्या
  • सांस लेने में तकलीफ
इसे भी पढ़ें:  सर्दी खांसी से राहत के लिए आजमाएं ये 5 असरदार घरेलू उपाय

टीबी की समस्या की शुरुआत होने पर आपको ऊपर बताये गए लक्षण दिख सकते हैं। टीबी का सबसे प्रमुख लक्षण लंबे समय तक खांसी, बलगम और खांसी के साथ खून आना होता है। ऐसे लक्षण दिखने पर आपको सबसे पहले टीबी की जांच करानी चाहिए और रिपोर्ट के आधार पर इलाज जरूर लेना चाहिए। 

(Image Courtesy: Freepik.com)

 

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News