3 तत्‍वों से बना मास्‍क त्‍वचा पर उम्र के असर को करेगा बेअसर

जापान की महिलायें आसानी से त्‍वचा पर उम्र के असर को बेअसर कर देती हैं, इसके पीछे कोई साइंस नहीं है बल्कि सामान्‍य तत्‍वों से बना होममेड स्किन मास्‍क है, आइए हम आपको बताते हैं इस मास्‍क और इसके फायदे के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
3 तत्‍वों से बना मास्‍क त्‍वचा पर उम्र के असर को करेगा बेअसर


बढ़ती उम्र का सबसे अधिक असर त्‍वचा पर पड़ता है और इसके कारण त्‍वचा पर झाईयां और झुर्रियां दिखाई देने लगती हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं जापानी महिलायें त्‍वचा पर उम्र के असर को आसानी से बेअसर कर देती हैं। यह बहुत मुश्किल काम नहीं है। इसे आप भी आसानी से कहीं भी आजमा सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं, कि कैसे आसानी से त्‍वचा को जवां और खूबसूरत बनाया जा सकता है।

anti aging in hindi

चावल है बहुत फायदेमंद

क्या आप जानते हैं कि चावल को उपचारात्मक सौंदर्य प्रसाधन माना जाता है? यह ग्रुप बी के विटामिनों से भरपूर होता है जो कोशिकाओं के विकास को बढ़ाता है, उनकी बढ़ती उम्र को कम करता है और त्वचा में होने वाली रक्त की आपूर्ति में सुधार लाता है। इस तरह से चेहरे को चमकदार बनाने के लिए चावल बहुत ही अच्छा है।


चावल दूध का फेस मास्‍क

चलिए अब आपको बताते हैं इस चमत्कारी मास्क के तत्वों के बारे में। यह बताते हैं कि आखिर कैसे चावल के साथ दूध और शहद को मिलाकर आप एक ऐसा फेशियल मास्क बना सकते हैं जिसके इस्तेमाल के बाद आपकी त्वचा बहुत ही मुलायम, मखमली और चमकदार बन जाएगी। दो–तीन छोटे चम्मच चावल लें और उसे सामान्य तरीके से पकाएं। चावल को जिस पानी में पकाया है, जिसका हम बाद में इस्तेमाल करेंगे, को निकाल लें और अलग कटोरे में रख लें।


चावल को उबालना न भूलें  

पानी के साथ उबले चावल में एक चोटा चम्मच गर्म दूध मिलाएं और मिश्रण को एकसार करें। इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाएं। चेहरे और गले को साफ करने के लिए मास्क को इन हिस्सों पर एकसमान लगाएं। आधे घंटे के बाद मास्क को सावधीपूर्वक हटा दें और चावल के पानी से धो लें। चावल के उपरोक्त उपयोगी गुणों के अलावा चावल का पानी (मांड) त्वचा को बहुत अच्छे तरीके से मास्चराइज करता है और इसमें एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं। साथ ही इसमें अल्ट्रावायलेट किरणों को सोखने की क्षमता होती है।

rice mask in hindi

दाग-धब्‍बों से छुट्टी

यह त्वचा में मेलानिन बनने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है और चेहरे पर गहरे धब्बे बनने से रोकता है। सफेद चावल के पानी (मांड) को 4 दिनों तक फ्रिज में रखा जा सकता है। इसे सुबह और शाम चेहरे पर लोशन की तरह लगाएं। आप इनके आइस क्यूब्स बना कर भी रख सकते हैं और अपने चेहरे को इससे साफ कर सकते हैं।

इसे अलावा खानपान का ध्‍यान रखें और नियमित व्‍यायाम करें। कोशिश करें बाजार से भी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट लायें वे अच्‍छी गुणवत्‍ता वाले हों।

Image Source : Getty

Read More Articles on Beauty and Personal Care in Hindi

Read Next

टैटू बनवाते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

Disclaimer