बालों में लगाएं बादाम और अरंडी का तेल, दूर होंगी कई परेशानियां

Almond And Castor Oil For Hair: बालों में बादाम और अरंडी का तेल लगाने से बहुत फायदा मिलता है, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Feb 27, 2023 14:16 IST
बालों में लगाएं बादाम और अरंडी का तेल, दूर होंगी कई परेशानियां

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Almond And Castor Oil For Hair: बालों से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। आज असंतुलित खानपान और भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण लोगों में बालों से जुड़ी परेशानियां तेजी से बढ़ी हैं। बाल झड़ने की समस्या हो या ड्राई हेयर की परेशानी, ये सभी समस्याएं अब बहुत कॉमन हो चुकी हैं। बालों से जुड़ी इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बादाम और अरंडी के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। बालों को डैमेज होने से बचाने और उससे  जुड़ी कई गंभीर परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बादाम और अरंडी के तेल का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं बालों में बादाम और अरंडी का तेल लगाने के फायदे।

बालों में बादाम और अरंडी का तेल लगाने के फायदे- Almond And Castor Oil Benefits For Hair in Hindi

बालों में बादाम और अरंडी का तेल लगाने से आपको बाल झड़ने की समस्या समेत कई परेशानियों में फायदा मिलता है। बादाम और अरंडी के तेल में मैग्नीशियम, जिंक, विटामिन ई और कई अन्य मिनरल्स होते हैं। बालों में इनका इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत और घने होते हैं।Almond And Castor Oil For Hair

इसे भी पढ़ें: बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए कपूर का तेल कैसे बनाएं? जानें इसके फायदे और बनाने का तरीका

नियमित रूप से बादाम और अरंडी का तेल बालों में लगाने से आपको ये फायदे मिलते हैं-

1. हेयर फॉल करे कंट्रोल 

आज के समय में बाल झड़ने की समस्या से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से बादाम और अरंडी के तेल का इस्तेमाल फायदेमंद होता है। बालों में इसका नियमित इस्तेमाल करने से आपके बाल घने और मजबूत होते हैं।

2. बालों को सफेद होने से रोकता है

बाल सफेद होने की समस्या से बचाव के लिए भी बादाम और अरंडी के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। अरंडी में मौजूद पोषक तत्व बालों को पोषण देने और कम उम्र में सफेद होने से बचाने का काम करते हैं।

3. बालों को बनाए घना और मजबूत

बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए अरंडी और बादाम के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से आपके बालों को पोषण मिलता है और मजबूती बढ़ती है।

4. बालों की चमक बढ़ाए

बालों को सही केयर और पोषण न मिलने की वजह से आपके बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं। इससे छुटकारा पाने और बालों की चमक वापस लाने के लिए बादाम और अरंडी के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है।

5. डैंड्रफ से बचाव 

बालों को सही केयर और पोषण न मिलने की वजह से आपके बाल रूखे और बेजान से हो जाते हैं। इससे छुटकारा पाने और बालों की चमक वापस लाने के लिए बादाम और अरंडी के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए ऐसे करें कोकोनट ऑयल, एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल

बादाम और अरंडी के तेल में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो बाल और स्कैल्प से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में बहुत उपयोगी होते हैं। रोजाना एक चम्मच बादाम के तेल में एक चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर बालों और स्कैल्प पर लगाने से आपको फायदा मिलेगा।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer