अभी हाल ही में एक आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव को स्वाइन फ्लू होने की खबर सामने आई थी, और अब फुकरे फिल्म की अदाकारा रिचा चड्ढा भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई हैं। यूएस से लौटने के बाद रिचा की बीमारी का पता चला है।
टॉप स्टोरीज़
रिचा ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है। उन्होंने लिखा है कि वह इसलिए बीमार पड़ी हैं क्योंकि उन्होंने काम से ब्रेक नहीं लिया। लेकिन इसके दूसरे पहलू की ओर इशारा करते हुए रिचा कहती हैं कि भगवान ने इतने व्यस्त शेड्यूल से ब्रेक निकालने के लिए उन्हें ये मौका दिया है।
उन्होंने लिखा है, 'मैं खुद ब्रेक नहीं ले रही थी तो भगवान ने मुझे एक ब्रेक दे दिया। 'फुकरे' की ही तरह फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' में रिचा चड्ढा एक बार फिर से महिला गैंगस्टर की भूमिका निभाने जा रहीं हैं। रिचा ने 'फुकरे' में 'भोली पंजाबन' का किरदार निभाया था। हालांकि इस फिल्म की कहानी पहली 'फुकरे' से काफी अलग है। फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर आ चुका है। वहीं फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार प्रमोशन में जुटे हैं।
स्वाइन फ्लू से ऐसे करें बचाव
1 खांसते या छीकतें समय मुंह पर हाथ या रूमाल रखें।
2 खाने से पहले साबुन से हाथ धोयें।
3 मास्क पहन कर ही मरीज के पास जायें।
4 साफ रूमाल में मुंह ढके रहें।
5 खूब पानी पियें व पोषण युक्त भोजन करें।
6 मरीज से कम से कम एक हाथ दूर रहें।
7 भीड़-भाड़ इलाकों में न जाये।
8 साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Health News In Hindi