पान सिंह तोमर और हिंदी मीडियम जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्म में रोल करने वाले अभिनेता इरफान इन दिनों गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, जिसकी वजह से उनकी फिल्म की शूटिंग रोक दी गर्इ है। इन दिनों वह हिंदी मीडियम फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन अचानक उनकी तबियत खराब होने के कारण वह इस समय रेस्ट पर हैं। फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग को अभिनेता इरफान और दीपिका पादुकोण की सेहत बिगड़ने के कारण आगे बढ़ा रहे हैं।
विशाल ने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मैं फिल्म को कुछ महीनों के लिए रोक रहा हूं क्यूंकि मेरे दोनों मुख्य कलाकारों को अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं हो गई हैं। इरफान को पीलिया हो गया है और उन्हें ठीक होने में कुछ सप्ताह लगेंगे, जबकि दीपिका को बैक पेन की समस्या है जो पद्मावत की शूटिंग के दौरान हुई थी और दोबारा दीपिका को वह समस्या हो गई है।'
आराम की जरूरत
इरफान के पब्लिसिस्ट ने एक बयान में कहा, 'चिकित्सकों ने इरफान खान को आराम करने की सलाह दी है। इरफान की टीम उनके कार्यक्रम को फिर से निर्धारित करने पर काम कर रही है ताकि किसी को इससे परेशानी ना हो.' इरफान अमेजन की प्राइम वीडियो सीरीज 'द मिनस्ट्रिी' में नजर आएंगे। इसके बाद वह 'हिंदी मीडियम-2' पर काम शुरू करेंगे।
इसे भी पढ़ें: ये 5 सीक्रेट्स खोलते हैं विराट कोहली की फिटनेस का राज़
जानें पीलिया के बारे में
गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा होने वाली बीमारियों में से पीलिया यानि जॉइंडिस भी एक है। इस मौसम में होने वाली तेज़ गर्मी से बचने के लिए लोग बाहर का दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हो जाते हैं। पीलिया आमतौर पर हेपेटाइटिस ए वायरस की वजह से होता है जो दूषित या संक्रमित खानपान से फैलता है। कुछ और बीमारियां जिनमें लिवर पर असर पड़ता है, उसमें भी पीलिया होने की आशंका रहती है। पीलिया का जितनी जल्दी पता लगा लिया जाए उसका इलाज उतना जल्दी हो जाता है। इसलिए ये जरूरी है कि आप इस बीमारी के लक्षणों को पहचानें। त्वचा और आंखों का पीलापन, यूरीन का गहरा रंग, स्टूल में बदलाव, पेट दर्द, अत्यधिक थकान, उल्टियां आदि कुछ ऐसे लक्षण हैं जो पीलिया होने के संकेत देते हैं।
इसे भी पढ़ें: जल्दी घटाना है वजन, तो अपनाएं कुणाल रॉय कपूर की ये 5 टिप्स
पीलिया से बचाव
- पीलिया से बचाव के लिये टीकाकरण का इस्तमाल किया जा सकता है। इन दवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये कई प्रोग्राम्स का आयोजन किया जा रहा है।
- शराब एक धीमे ज़हर की तरह है जो, आपके लीवर को सबसे पहले प्रभावित करता है। अत्याधिक शराब पीने से लीवर की कोशिकाएं धीरे-धीरे मरने लगती हैं और व्यक्ति को जॉनडिस यानी पीलिया हो जाता है। पीलिया के बाद हेपेटाइटिस और फिर लीवर सिरोसिस।
- मोटापा और जान्डिस,दोनों एक साथ जुड़े हुए हैं। वसा युक्त आहार LSD लेवल को बढ़ा देते हैं, जिससे फैटी लीवर और लीवर डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है।
- अच्छा खाना और सही खाना, आपको ना केवल पीलिया बल्कि अन्य बीमारियों से भी बचा सकता है। इसलिये हमेशा पौष्टिक आहार खाएं ना कि बाहार का चटर-पटर।
- सही मात्रा में सूरज की धूप दिलाने से भी शिशुओं तथा बडे़ लोगों में पीलिया रोग को ठीक किया जा सकता है।
- हमेशा वही दवाई खानी चाहिये, जिसे डॉक्टर ने लिखी हो। अगर ऐसा न किया गया तो, लीवर की कोशिकाओं को अन्य प्रकार की दवाइयों को लेने में ज्यादा महनत करनी पड़ सकती है, जिससे पीलिया होने का खतरा हो सकता है।
- खुद की सफाई तथा अपने आस-पास की जगहों की सफाई रखना बड़ा जरुरी है। इसके अलावा बाहर का गंदा, बासी खाना नहीं खाना चाहिये। पानी भी हमेशा साफ पीना चाहिये, क्योंकि पानी से पीलिया सबसे जल्दी पकड़ता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Celebrity Fitness In Hindi