ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने बर्ड फ्लू से बचाव के लिए नई वैक्सीन खोजने का दावा किया है। नई वैक्सीन किसी भी तरह के फ्लू से बचाने में कारगर होगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि वे इस तरह की वैक्सीन बनाने के करीब पहुंच चुके हैं जो बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रख सकेगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक इन्फ्लूएंजा से ही हर साल दुनिया भर में 2.5 लाख से पांच लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। वैज्ञानिक पिछले कई दशक से इस तरह की वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो हर प्रकार के फ्लू से लोगों को बचा सके। लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली थी।
नए अध्ययन से उम्मीद जगी है कि इससे फ्लू से होने वाली मौतों के आंकड़ों को कम किया जा सकेगा, साथ ही भावी महामारियों को भी रोका जा सकेगा। इस अध्ययन की शुरूआत उस समय हुई थी जब साल 2009 में स्वाइन फ्लू फैला था।
इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने उस वक्त स्वाइन फ्लू के प्रकोप को एक 'अनूठा' कुदरती प्रयोग माना और जांच की कि क्यों कुछ लोग स्वाइन फ्लू से बीमार हो गए, जबकि कुछ इससे बचे रहे। उन्होंने सैकड़ों स्टॉफ और विद्यार्थियों के खून के नमूनों की जांच की और अगले दो सीजन तक उन पर नजर रखी।
अभी जो वैक्सीन उपलब्ध हैं वे फ्लू के सबसे सामान्य रूपों को लक्ष्य बनाती हैं। ये वैक्सीन फ्लू के नए रूपों पर कारगर नहीं हो पाती हैं। वे सिर्फ प्रतिरोधी तंत्र को एंटीबॉडी या रोग-प्रतिरक्षी उत्पादित करने के लिए प्रेरित करती हैं और उनके जरिए होने वाले संक्रमण को रोकती हैं।
रोग प्रतिरक्षी खास तरह के प्रोटीन होते हैं जो शरीर में बाहर से घुसने वाले बैक्टीरिया व वायरस को पहचान कर फैलने से रोकते हैं।
Read More Health News In Hindi