डीएनए की मदद से बने उपकरण से होगा कैंसर का पर्दाफाश

वैज्ञानिक डीएनए की मदद से एक ऐसा उपकरण बनाने में जुटे हैं जिससे मदद से कैंसर का आसानी से और जल्दी पता लगाया जा सकेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
डीएनए की मदद से बने उपकरण से होगा कैंसर का पर्दाफाश

वैज्ञानिक डीएनए की मदद से एक ऐसा उपकरण तैयार कर रहे हैं जिसकी सहायता से कैंसर का जल्द और आसानी से पता लगाया जा सकेगा।

DNA Device May Help to Diagnose Cancer

डीएनए की मदद से बना यह उपकरण कैंसर कोशिकाओं की वजह से शरीर में होने वाले रसायनिक बदलावों का पता लगा सकेगा। यह उपकरण मुख्य रूप से पीएच में होने वाले उतार-चढ़ाव को मापता है, जो कैंसर का पता लगाने में बेहद अहम भूमिका निभाता है।

 

 

 

पीएच शरीर में अम्लीय और क्षारीय स्तर के माप को दर्शाता है। और कैंसर वाली कोशिकाएं साधारण कोशिकाओं के मुकाबले कम पीएच दर्शाती हैं, जबकि कैंसर कोशिकाओं में बाहर के मुकाबले पीएच का स्तर भीतर अधिक होता है।

 

 

 

इटली के रोम टोर वरगाटा विश्वविद्यालय के फ्रैंसेस्को रिकी ने बताया कि "जीवित प्राणियों में पीएच का बदलाव केवल कुछ भागों में ही हो पाता है।" वहीं दूसरी ओर कनाडा के मोंटरियल विश्वविद्यालय के वेली बेलीसले बताते हैं कि डीएनए की मदद से इस तरह के सूक्ष्म उपकरण बनना संभव है।

 

 

 

 

वैज्ञानिकों ने डीएनए कि मदद से ही इस तरह के सूक्ष्म उपकरण की रूपरेखा तैयार की है जो पीएच के स्तर को माप सकें। इस प्रकार के उपकरण का अपयोग इलाज और ट्यूमरयुक्त कोशिकाओं में दवा पहुंचाने के काम में भी लाया जा सकेगा।



Read More Health News In Hindi.

Read Next

दिल को मजबूत बनाता है उच्‍च रेशायुक्‍त आहार

Disclaimer