आपको बीमारी का पता लगाने के लिए न जाने कितने प्रकार के टेस्टों से गुजरना पड़ता है। और इन सब प्रकार के टेस्ट करवाने पर आपका न जाने कितना पैसा और समय खर्च होता है। जो आपको परेशान कर देता है। परन्तु अब घबराने की जरुरत नही है क्योंकि एक नए शोध से यह बात सामने आई है कि अब आपके शरीर से निकाली गई एक बूंद से बीमारी के बारे में पता चल जाएगा।
वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जो एक बूंद खून की मदद से बीमारी के बारे में बताएगा। इस टीम में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं।
न्यू जर्सी इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोध प्रोफेसर रेगिनैल्ड फैरोव और अलौकिक कंवल ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार्बन नैनोटयूब आधरित एक उपकरण तैयार किया है, जो एक बूंद खून का विश्लेषण करके बीमारी के बारे में पूरी जानकारी दे देगा।
भारतीय मूल के वैज्ञानिक आलौकिक कनवाल और उनके साथी रेगिनाल्ड फैरो ने मिलकर इस उपकरण को तैयार किया है।
यह उपकरण कार्बन नैनोट्यूब पर आधारित है और इसके बाद बीमारियों की जांच करना आसान हो जाएगा। इसमें जांचकर्ता एक बूंद रक्त को उपकरण पर डालता है। इसके बाद मशीन अपना काम करती है और इलेक्ट्रिकल बदलावों के जरिये बीमारी के बारे में बता देती है।
Read More Articles On Health News In Hindi