शादी और हनीमून के बाद कैसे बरकरार रखें रिश्ते में 'पहले' जैसा रोमांच, जानें 5 आफ्टर मैरिज रिलेशनशिप टिप्स

शादी और हनीमून पीरियड के बाद अगर आपकी जिंदगी भी हो गई है बोरिंग, तो पहले जैसा रोमांच बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये 5 रिलेशनशिप टिप्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
शादी और हनीमून के बाद कैसे बरकरार रखें रिश्ते में 'पहले' जैसा रोमांच, जानें 5 आफ्टर मैरिज रिलेशनशिप टिप्स

शादी हो या कोई भी नया रिलेशन हो, शुरुआत में जो रोमांच रहता है, समय बीतने के साथ वो कम होता जाता है। अगर आप इस रोमांच को बीच-बीच में मेनटेन नहीं रख पाते हैं, तो आपके रिश्ते पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है। आमतौर पर शादी और हनीमून पीरियड के बाद जब हसबैंड-वाइफ अपनी सामान्य जिंदगी में वापस लौटते हैं, तो उनकी जिंदगी में वैसा रोमांच नहीं रहता है, जैसा पहले रहता है। नौकरी, घर-परिवार और काम में बिजी होने के बाद आपकी जिंदगी दोबारा से बोरिंग होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते में 'पहले जैसा स्पार्क' चाहते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं आफ्टर मैरिज रिलेशनशिप का रोमांच बरकरार रखने के लिए कुछ आसान टिप्स।

तारीफ करना न भूलें

अक्सर नए रिश्ते में लोग एक-दूसरे की तारीफें करते नहीं थकते हैं क्योंकि उस समय वे एक-दूसरे को जानना, समझना और इम्प्रेस करना चाहते हैं। मगर देखा जाता है कि शादी के कुछ दिन बाद ये आदतें खत्म होने लगती हैं। तारीफ हर किसी को हर समय अच्छी लगती है। साइंस की मानें तो अपनी तारीफ सुनते ही आपका दिमाग कुछ खास हार्मोन्स रिलीज करने लगता है, जिन्हें 'हैप्पी हार्मोन्स' कहते हैं। इन हार्मोन्स के कारण आप खुश होते हैं और अच्छा महसूस करते हैं। इसलिए जब भी आपको मौका मिले आप अपने पार्टनर की तारीफ जरूर करें।

इसे भी पढ़ें: जानिए 5 खास बातें जो बनाती हैं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और गौरी खान को परफेक्ट कपल

समय निकालकर घूमने या डेट पर जाते रहें

हनीमून का कॉन्सेप्ट यही है कि शादी-शुदा जोड़े अपनी निजी जिंदगी की उलझनों और झंझटों को छोड़कर थोड़ा समय एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए किसी खूबसूरत जगह पर जाते हैं। इससे उनके बीच बॉन्डिंग अच्छी होती है और एक-दूसरे को बहुत कम समय में समझ सकते हैं। इसी कॉन्सेप्ट को आपको शादी के बाद भी याद रखना है, क्योंकि प्यार की ताजगी बरकरार रखने का यही सबसे बेहतर तरीका है। इसलिए शादी के बाद भी जब भी आपको समय मिले तो आप अपनी वाइफ के साथ कहीं बाहर जाएं, उन्हें डेट पर ले जाएं।

बांहों में भरना न भूलें

अगर आप अपने पार्टनर को उनकी किसी मदद के लिए शुक्रिया कहने के बाद गले लगाते हैं या कभी-कभार बिना कारण ही अपनी बाहों में भरकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो उन्हें अच्छा लगना लाजिमी है। इसलिए रिश्ते में 'पुराने वाले स्पार्क' को मेनटेन रखने के लिए आप इन तरीकों को भी अपना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: छोटी सही, मगर ये 5 बेवकूफी भरी आदतें बरबाद कर देंगी आपकी शादी-शुदा जिंदगी

सरप्राइज गिफ्ट करें

बर्थडे या शादी की एनिवर्सिरी को खास बनाने के लिए तो आप अपने पार्टनर को कुछ न कुछ गिफ्ट करते ही हैं। मगर अगर आप उन्हें कभी बिना कारण ही गिफ्ट देकर सरप्राइज करें, तो उन्हें अच्छा लगेगा। इस तरह की हरकतें उन्हें इस बात का एहसास दिलाएंगी कि आप उन्हें अपनी जिंदगी में अहमियत देते हैं। इसलिए ये बात भी आपके रिश्ते के रोमांच को बनाए रखने में मदद करेगी।

हमेशा साथ निभाएं

शादी के बाद हर कपल की जिंदगी में कई ऐसे मौके आते हैं, जब रिश्ते, परिवार या खुद उन्हीं की जिंदगी में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा होता है। ऐसे समय में आपको न सिर्फ उनके साथ हर मुश्किल में खड़े रहना चाहिए बल्कि जितनी हो सके मदद भी करनी चाहिए। कई बार पारिवारिक कारणों से भी रिश्ते खराब होते हैं, ऐसे में किसी एक का पक्ष लेने के बजाय आपको हमेशा सही का साथ निभाना चाहिए और गलत पक्ष क्यों गलत है, इस बात को उन्हें एक्सप्लेन करना चाहिए।

Read more articles on marriage Tips in Hindi

Read Next

Dilip Kumar Birthday Special: जानें कैसे अलग थी दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रेम कहानी

Disclaimer