
ये जरूरी नहीं है कि प्यार में जुदाई ही हो। अगर सेलेब्स की बात करें तो कुछ जानी मानी हस्तियां : विराट कोहली, रणवीर सिंह, सोनम कपूर, साइना नेहवाल जैसे कई लोगों ने लव मैरेज की है, जिनके चर्च सोशल मीडिया से लेकर सामाचारों में भी रहे। इन सब ने अपनी गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड से शादी की। एक दूसरे के बीच बांडिंग इनकी सबसे बड़ी खासियत है। अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने की सोच रहे हैं तो उसकी अच्छी और बुरी आदतों पर जरूर गौर करें। यहां कुछ बातें हैं जो गर्लफ्रेंड से शादी करने वालों के लिए हैं।
जब कमिटमेंट से कतराए
अगर आपकी गर्लफ्रेंड शादी के विचार पर ठंडी प्रतिक्रिया देती है, तो यह आपके लिए पहला संकेत है कि शायद आप दोनों की जोड़ी ठीक नहीं रहेगी। वह लड़की जो आपके साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहती है वह मात्र इस विचार से ही खुश हो जाएगी कि आप दोनों अब शादी करने वाले हैं। और अगर आपकी गर्लफ्रेंड के विचार इससे जुदा हैं, तो यह भविष्य में होने वाली संभावित समस्या का लक्षण हो सकता है। शादी के अलावा भी अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपके ऊपर अपनी प्रतिबद्धताओं जैसे ब्यूटी पार्लर जाने या अन्य कोई गैर-जरूरी काम, तो यह आपको भविष्य का एक इशारा हो सकता है।
आपकी लाइफस्टाइल से करे नफरत
हालांकि, कई बार अपने पार्टनर के बारे में पोजेसिव (स्वामिगत) होना अच्छी बात होती है, लेकिन उसे अगर आपकी जीवनशैली को लेकर जलन होने लगे, तो यह भी आपके जिंदगी के खुशनुमा सफर के सपने को ग्रहण लगा सकता है। गर्लफ्रेंड पल-पल फोन करके यह जानना चाहती हैं कि आप क्या कर रहे हैं, किसके साथ हैं आदि, शादी के बाद और अधिक बढ़ सकता है। ठीक है यह प्यार दिखाने और जताने का तरीका हो सकता है, लेकिन साथ ही यह बिना किसी मजबूत असुरक्षित महसूस करने का भी संकेत है। कुल मिलाकर यह संकेत आपके भविष्य की एक तस्वीर खींचने का काम करते हैं।
गर्लफ्रेंड से रहती हो मतभेद
लगभग हर व्यक्ति अपनी भावी पत्नी के साथ सेक्स फंतासी बुनता है। लेकिन, कई बार चीजें वैसी नहीं होतीं जैसा आप सोचते हैं। अगर आपकी गर्लफ्रेंड की राय आपसे जुदा है तो यह भी भविष्य की ओर संकेत करते हैं। सेक्स शादीशुदा जिंदगी का अहम हिस्सा है और इसके बिना शादीशुदा जिंदगी का सही ढंग से चल पाना लगभग नामुमकिन है। इसलिए इस मुद्दे पर दोनों के बीच जरूरी सहमति होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: ये 5 खूबियां देखकर चुनें परफेक्ट लाइफ पार्टनर, हमेशा बना रहेगा प्यार
दोस्तों और रिश्तेदारों को तवज्जो न देना
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों से अलग करने की कोशिश करती है, तो इस बात की आशंका बनी रहती है कि शादी के बाद इस बात को लेकर उसका बर्ताव अधिक उग्र हो जाए। एक अच्छा साथी आपको आपके सभी दोस्तों और परिवारजनों के साथ स्वीकार करता है, बेशक, वे कितने ही परेशान करने वाले ही क्यों न हों।
इसे भी पढ़ें: शादी से पहले पार्टनर से करें घर के कामों पर खुली बहस, कभी नहीं होंगे झगड़े
प्यार में सौदा नहीं
अगर आपकी गर्लफ्रेंड लगातार आपके लुक, आपके बर्ताव और आपकी चारित्रिक कमियों/विशेषताओं पर ताना कसती रहती है, तो इस बात की संभावना बनी रहती है कि शादी के बाद भी वह अपनी इस आदत को नहीं छोड़ेगी। एक अच्छा साथी आपको उसी रूप में पसंद करता है जैसे आप हैं। अगर उसकी आपकी कोई आदत, जो बुरी नहीं है, बदलने की कोशिश अब आपको परेशान करने लगी है, तो आपको अपने फैसले पर फिर से विचार करने की जरूरत है। शादी के बाद इस तरह की समस्याओं में इजाफा होते ही देखा गया है।
अगर आपकी गर्लफ्रेंड में इस तरह की आदतें हैं तो आपका भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता है। ऐसे में अगर आप अच्छी शादी शुदा जिंदगी जीना चाहते हैं तो इन अच्छाईयों के साथ-साथ बुराईयों को भी देखें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Relationship In Hindi