ये 5 संकेत बताते हैं कि आप दोनों में है गहरा और मजबूत रिश्ता, ये बातें हैं तो लंबा टिकेगा आप दोनों का रिश्ता

क्या आपके रिश्ते में शामिल हैं ये 5 बातें? अगर हां तो आपका रिश्ता जरूर लंबा टिकेगा, अगर नहीं तो आपको रिश्ता मजबूत बनाने पर जोर देना चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 5 संकेत बताते हैं कि आप दोनों में है गहरा और मजबूत रिश्ता, ये बातें हैं तो लंबा टिकेगा आप दोनों का रिश्ता

रिश्ता पति-पत्नी का हो या प्रेमी-प्रेमिका का, जब आप किसी को अपने जीवन में शामिल करते हैं, तो यही सोचकर करते हैं कि आपका ये रिश्ता लंबे समय तक टिका रहे और आप खुश रहें। आमतौर पर सारे रिश्तों में शुरुआती दिनों में सबकुछ अच्छा लगता है मगर धीरे-धीरे कुछ ऐसी बातें नजर आने लगती हैं, जो ये तय करती हैं कि आपका रिश्ता लंबा चलेगा या टूट जाएगा। इन संकेतों को बहुत सारे लोग पहचान नहीं पाते हैं। इसलिए आपकी मदद के लिए हम आपको बता रहे हैं रिश्ते में जरूरी वो 5 संकेत, जो दिखें तो समझ लें कि आपका रिश्ता मजबूत है और लंबा टिकेगा। अगर न दिखें तो समझ लें कि रिश्ते में अभी और मजबूती लाने की जरूरत है।

strong relationship

आप अपने पार्टनर से सामने वैसे ही रहते हैं, जैसे आप हैं

ये एक सफल और मजबूत रिलेशनशिप के लिए सबसे जरूरी शर्त है कि आप और आपके पार्टनर एक दूसरे से मिलने पर, बात करने पर वैसे ही रहते हैं, जैसे असल जिंदगी में आप हैं। अगर आपको अपनी कुछ बातें छिपाकर अपने पार्टनर के सामने आना पड़ता है, तो समझ लें कि आपका रिश्ता लंबा नहीं टिकेगा। दरअसल कई बार कुछ लोग सामने वाले का दिल जीतने के लिए अपने अंदर वो क्वालिटीज भी बता या दिखा देते हैं, जो असल में उनके स्वभाव में है ही नहीं। ऐसा रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिक सकता है।

इसे भी पढ़ें: पार्टनर पर चिल्लाने या ऊंची आवाज में बोलने से रिश्ते पर पड़ते हैं ये 5 निगेटिव प्रभाव, जानें क्यों बुरी है आदत

आप अपने पास्ट के बारे में बात करने से घबराते नहीं हैं

हर किसी के पास्ट में ऐसा कुछ न कुछ जरूर होता है, जो आने वाले रिश्ते को प्रभावित कर सके। अगर आप दोनों ही अपने पास्ट के बारे में एक-दूसरे से बताते हुए डरते या संकोच नहीं करते हैं, तो आपका रिश्ता मजबूत है और आपका रिश्ता लंबा टिक सकता है। दरअसल लगभग 35% रिश्तों के टूटने का कारण यह पाया गया है कि लोग अपने पार्टनर से अपने पास्ट के बारे में झूठ बोलकर रिश्ते की शुरुआत करते हैं, जिससे बाद में रिश्ता टूट जाता है। इसलिए या तो आप दोनों इस बात पर सहमत हों कि आप पास्ट के बारे में कोई बात नहीं करेंगे, या फिर आप एक दूसरे के पास्ट के बारे में अच्छी तरह बात कर लें और कंफर्टेबल लगे, तभी रिश्ता आगे बढ़ाएं।

अगर आप दोनों एक दूसरे की बात हमेशा सुनते हैं

रिलेशनशिप में बोलने से महत्वपूर्ण है सुनना। आमतौर पर लोग बोलते बहुत हैं, लेकिन सुनने की क्षमता सबके अंदर नहीं होती है। यही कारण है कि बहुत सारे रिश्तों की शुरुआत तो प्यार से होती है, मगर कुछ समय बाद कोई एक रिश्ते में बोर होने लगता है। इसलिए जरूरी है कि आप दोनों ही एक दूसरे की बातों को सुनते और समझते हों। अगर आपको अपने पार्टनर से बात करते हुए मजा आता है और इंट्रेस्ट जागता है, तो ये इस बात का संकेत है कि आप रिश्ते में जल्दी बोर नहीं होंगे।

relationship strong signs

गलती होने पर आप बिना नाराज हुए एक दूसरे से माफी मांगते हैं

गलतियां हर इंसान से होती हैं और हर रिश्ते में होती है। ऐसे में अगर सामने वाले के रूठने पर माफी मांगी जाए, तो ऐसा तो सब करते हैं। लेकिन अगर आप दोनों ही अपनी गलती का एहसास होने पर एक दूसरे से बिना संकोच माफी मांगकर अगले ही पल भूल जाते हैं, तो इससे बेहतर कोई संकेत नहीं हो सकता है कि आपका रिश्ता लंबे समय तक टिकने वाला है। दरअसल आपके रिश्ते में आपके पार्टनर से ज्यादा जरूरी कोई दूसरी चीज नहीं हो सकती है। इसलिए अगर आप किसी बात को पार्टनर से ज्यादा महत्व नहीं देते हैं, तो आपका रिश्ता लंबा टिकेगा।

इसे भी पढ़ें: पार्टनर से ब्रेकअप या झगड़े के बाद दोबारा चाहते हैं पैच-अप तो ये 5 टिप्स आपके जरूर आएंगी काम

अगर आप छोटी-छोटी बातों पर लड़ते नहीं हैं

आजकल बहुत सारे कपल्स इतनी छोटी-छोटी बात पर झगड़ते हैं, जिनका लंबे समय में रिश्ते में कोई महत्व ही नहीं होता है, जैसे- ऑनलाइन आकर सामने वाले ने जवाब नहीं दिया, फोन बिजी था तो सामने वाला कहां बिजी था, सामने वाले ने सोशल मीडिया पर अपना एक्टिव स्टेटस छिपा क्यों रखा है आदि। इस तरह के बचकाने सवालों पर अगर आप लड़ते नहीं हैं और आप या आपके पार्टनर एक दूसरे से इन बातों के लिए एक्स्पलेनेशन नहीं मांगते हैं, तो इसका मतलब है कि आपका रिश्ता मजबूत है और लंबा टिकेगा।

Read More Articles on Dating in Hindi

Read Next

पार्टनर से ब्रेकअप या झगड़े के बाद दोबारा चाहते हैं पैच-अप तो ये 5 टिप्स आपके जरूर आएंगी काम

Disclaimer