Relationship Tips: क्रश के 'फ्रैंड जोन' से रहना है बाहर, तो कभी न करें ये 5 गलतियां

क्रश से लव पार्टनर का सफर आसान नहीं होता है। कई बार आपकी छोटी सी गलती के कारण आप या तो फ्रैंडजोन हो जाते हैं या सामने वाले की दोस्ती भी खो देते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Relationship Tips: क्रश के 'फ्रैंड जोन' से रहना है बाहर, तो कभी न करें ये 5 गलतियां


हर इंसान की जिंदगी में कुछ ऐसे सीक्रेट्स जरूर होते हैं, जिन्हें वो सभी के साथ शेयर नहीं कर सकता है। इन सीक्रेट्स को शेयर करने के लिए हम अपनी जिंदगी में कुछ खास लोगों को चुनते हैं, जिन पर हम बिना झिझक विश्वास कर सकते हैं। इस कैटेगरी में आमतौर पर दोस्त और लव पार्टनर आते हैं। दोस्ती और प्यार में इतनी समानता होते हुए भी कुछ अंतर होते हैं। इसीलिए आमतौर पर हमें दोनों की ही जरूरत पड़ती है।

अक्सर देखा जाता है कि जब किसी शख्स पर आपको क्रश होता है, तो आप दोस्ती से शुरुआत करते हैं। मगर कई बार आप क्रश कम दोस्त को प्रपोज करने में इतनी देर कर देते हैं कि वो आपको फ्रैंड जोन कर देते हैं। ऐसी स्थिति लड़कों के साथ ज्यादा देखने को मिलती है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 गलतियां, जिसके कारण आपका क्रश आपको फ्रैंड जोन कर देता है।

बोलकर बताने की जल्दी में न रहें

जब आपको किसी पर क्रश हो, तो आप जाने-अंजाने उन्हें अपनी फीलिंग बताना चाहते हैं। मगर कई बार आप ये काम इतनी जल्दी कर देते हैं कि सामने वाले को बुरा या अजीब लग सकता है। बोलकर अपनी फीलिंग बताने से बेहतर है कि आप अपनी छोटी-छोटी आदतों से उन्हें इस बात का एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए इंपॉर्टेंट हैं। इस तरह धीरे-धीरे पकने वाले मिस्ट्री रिलेशनशिप में दोनों लोगों को एक दूसरे के बारे में जानने का मौका मिल जाता है, जिससे इसके सफल होने के चांस ज्यादा हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Friendship or Love: किसी इंसान की ये 5 बातें बताती हैं कि आप उनके लिए हैं 'बेहद खास'

प्रिडिक्टिबल हरकतें न करें

अगर आप अपने क्रश को लंबे समय से नहीं जानते हैं, बल्कि उनकी जिंदगी में आपकी इंट्री हाल-फिलहाल हुई है, तो ये बात हमेशा ध्यान रखें कि आप प्रिडिक्टिबल चीजें न करें। सरप्राइज हमेशा सामने वाले को आपके बारे में सोचने पर मजबूर करता है। इसलिए कुछ न कुछ ऐसा करते रहें, जिसकी उम्मीद आपके क्रश को उस मोमेंट पर न हो। इससे उनका ध्यान आपकी तरफ जाएगा और वो आपके बारे में सोचेंगे।

निजी जिंदगी में ज्यादा न घुसें

बहुत सारे लोगों को अपनी निजी जिंदगी के बारे में नए लोगों से बात करना पसंद नहीं होता है। हर इंसान को उसके स्वभाव के अनुसार पर्सनल स्पेस की जरूरत होती है। इसलिए अपने क्रश की निजी जिंदगी में ज्यादा दखल न दें। पहले उन्हें समझें और अंदाजा लगाएं कि वो किस हद तक अपने बारे में बताने में कंफर्टेबल हैं। इसके बाद उसी अनुसार अपनी बातचीत को आगे बढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें: क्रश की तरफ कैसे बढ़ाएं दोस्ती का हाथ? ताकि न बिगड़े आपकी बात

खुद को जरूरतमंद न दिखाएं

कई बार लोग रिलेशनशिप के लिए सामने वाले के आगे इतना अधिक बिछ जाते हैं कि उनकी हरकतें भद्दी और अजीब लगने लगती हैं। इसलिए आपको अपनी सीमा तय करनी होगी। अपने क्रश के सामने कभी यह न जाहिर करें कि उनका प्यार ही आपकी जिंदगी का अकेला मकसद है। इसके लिए आप उन्हें इस बात का एहसास दिला सकते हैं कि आप उन्हें पसंद करते हैं, मगर आपके पास अन्य लोगों के दोस्ती के विकल्प भी हैं।

बेस्ट फ्रैंड फॉरेवर बनने से बचें

कुछ लोग क्रश को प्रपोज करने में इतनी देर लगा देते हैं कि उन्हें हमेशा के लिए बेस्ट फ्रैंड बने रहकर ही संतुष्ट होना पड़ता है। इसलिए बिना कोई चीप हरकत किए हुए, धीरे-धीरे अपनी जगह बनाएं और सही समय आने पर प्रपोज जरूर कर दें। वर्ना BFF बने रहने के लिए तैयार रहें।

Read more articles on Dating Tips in Hindi

Read Next

रिलेशनशिप में पुरुष ज्यादा महसूस करते हैं असुरक्षित, जाने कौन-कौन से होते हैं वो कारण

Disclaimer